कानपुर : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलटी, एक महिला की मौत, 6 घायल

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 9:39 PM IST
  • कानपुर के ठठिया बिल्हौर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार तड़के मकनपुर के पास से गुजरे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को झपकी आने से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा सुजुकी कार डिवाइडर से टकराते हुए रोड के दूसरी लेन पर पलट गई. इस हादसे में 1 महिला की मौत और 6 लोग घायल हो गए हैं.
प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर. कानपुर के ठठिया बिल्हौर इलाके में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल सुबह तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर राजधानी लखनऊ की ओर जा रहे ड्राइवर को झपकी आने से तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी लेन पर पलट गई. इस दिलदहला देने वाले हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कार में सवार अन्य 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मृत महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकी घायलों को पास के सीएचसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलेट अस्पताल) रिफर कर दिया गया है.

रविवार सुबह करीब चार बजे कानपुर से गुजरकर लखनऊ की ओर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जा रहे ड्राइवर को जिले के मकनपुर इलाके के पास झपकी आने से तेज रफ्तार जा रही अर्टिगा सुज़ुकी कार का संतुलन बिगड़ गया. कार एक्सप्रेस वे के डिवाइडर में अचानक तेजी से टकरा गई और सड़क के दूसरी लेन पर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 7 लोग भी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कर्मचारियों व पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला. और उन्हें पास के बिल्हौर सीएचसी स्वास्थ केन्द्र भेज दिया. सीएचसी पर मौजूद स्वास्थकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिले के हैलेट अस्पताल रिफर कर दिया.

कानपुर: नए साल की सौगात में मिला GSVSS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इलाज के साथ पढ़ाई और रिसर्च

हादसे में ये हुए घायल

डाक्टरों ने बताया कि घायलों में बहराइच के शाहबाजपुर क्षेत्र के करेला गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, उनकी 25 वर्षीय पत्नी शिखा, 4 वर्षीय पुत्री जानवी और रिश्तेदार 22 वर्षीय अंशिका पुत्र बलदेव सिंह, 45 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह, 26 वर्षीय गोलू पुत्र विक्रम व 24 अमरीश पुत्र शिव कुमार हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें कानपुर एलएलआर यानी हैलेट अस्पताल रिफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल राहुल की 25 वर्षीय पत्नी शिखा की उपचार के दौरान की मौत हो गई. घायल अमरीश ने बताया कि वह लोग राजस्थान के अलवर जिले में निजी फर्म में नौकरी करते हैं और सभी लोग अपने गांव जा रहे थे. सड़क हादसे पर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पर तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें