Kanpur Metro को मिली NOC, चुनाव से पहले तोहफा देंगे PM मोदी, 28 दिसंबर को उद्घाटन
- कानपुर मेट्रो के संबंध में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) थमा दिया है. अब मंगलवार 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुभारंभ के साथ ही 29 दिसंबर से आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा खोल दी जाएगी.

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कानपुरवासियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल कानपुर मेट्रो को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी, CMRS) जनक कुमार गर्ग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल गई है. इसी के साथ ही अब मेट्रो के शुभारंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 29 दिसंबर से शहर के लोगों के लिए मेट्रो सफर की शुरूआत कर दी जाएगी.
गौरतलब हो कि मेट्रो के शुभारंभ और सफर को लेकर कानपुर के लोगों में काफी उत्साह है. मेट्रो के शुभारंभ से पहले मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने 3 दिनों तक यहां के सभी तैयारियों की बारिकी से जांच पड़ताल की थी. इस दौरान सीएमआरएस गर्ग ने सभी 9 मेट्रो ट्रेन स्टेशन, रिसीविंग बस स्टेशन, डिपो समेत अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की थी. इसके बाद सीएमआरएस ने कानपुर मेट्रों से संबंधित जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) को सौंप दी थी. सीएमआरएस ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस मेट्रो प्रोजेक्ट समेत ट्रैक व मेट्रो ट्रेन की गुणवत्ता को अव्वल बताया था. उन्होंने आईआईटी स्टेशन से मोतीझील स्टेशन तक कुल 9 किमी लंबी दूरी फुल स्पीड में दौड़ाकर मेट्रो और अन्य संबंधित पहलुओं को परखा था.
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
बता दें कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार 20 दिसंबर से कानपुर मेट्रो की तैयारियों की जांच पड़ताल शुरू की थी. उस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर कर आठों मेट्रो ट्रेनों के संचालन के लिए सभी स्टेशनों और जरूरी चीजों को जांचा परखा था. इसके बाद उन्होंने यूपीएमआरसी को एनओसी थमाया था. 75वें जश्न-ए-आजादी के मौके पर शुरू किए गए अमृत महोत्सव के तहत एक और सौगात देश और यूपी खासकर कानपुर वासियों को मिलने जा रहा है.
Income Tax Raid: जानें कानपुर इत्र कारोबारी का सपा MLC पंपी जैन से क्या है संबंध
एनओसी मिलने के बाद यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि कानपुर मेट्रो ने अपने पहले कारीडोर के लिए सभी तकनीकी स्वीकृति और एनओसी हासिल कर ली है. 2 साल से भी कम समय में इस पहले कॉरिडोर के पूरी तरह तैयार होने पर उन्होंने इसे एक उपलब्धि बताया है. अब 28 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. इसी दौरान वह आईआईटी स्टेशन से गीता नगर स्टेशन तक का सफर करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 29 दिसंबर की सुबह 6 बजे से इसे आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा.
अन्य खबरें
Petrol Diesel 25 December Rate: लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ में तेल के दाम स्थिर
Income Tax Raid: जानें कानपुर इत्र कारोबारी का सपा MLC पंपी जैन से क्या है संबंध
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड