विधायक के भाइयों की दबंगई, देखें रेस्टोरेंट में घुसकर हाथापाई करने का वायरल वीडियो

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 6:44 AM IST
  • कानपुर के जाजमऊ के एक रेस्टोरेंट में विधायक के भाइयों ने घुसकर हाथापाई की. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की कोई जानकारी नहीं हो सकी. बता दें कि वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है.
विधायक के भाइयों ने रेस्टोरेंट में घुस की मारपीट, वीडियो वायरल

कानपुर. सत्ता के नशे में लगातार जनप्रतिनिधि या उनके करीबियों द्वारा ऐसी घटनाएं कर दी जाती है. जिसकी वजह से आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर के जाजमऊ इलाके. जाजमऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में विधायक के भाइयों ने देर रात हाथापाई की. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसी बात को लेकर हुआ विवाद

जानकारी अनुसार, विधायक के भाई देर रात रेस्टोरेंट पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के साथ उनका विवाद शुरू हो गया. बातचीत से शुरू हुई बात में विधायक के भाई हाथापाई करने लगे. जिस दौरान दूसरा पक्ष घायल हो गया. जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

कानपुर के डीएम आलोक तिवारी बनेंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव

पुलिस गई लेकिन नहीं हुई कुछ जानकारी

चेकी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचा. मौके पर देर रात होने की वजह से कोई खास जानकारी का पता नहीं चल सका. अब शुक्रवार को फिर से सुबह मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की जाएगी.

देर रात ट्रेजरी ऑफिस बाबू का आए फोन तो रहें सावधान, नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

 अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वीडियो कब का है इसकी पुष्टि हो सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें