कानपुर: कोविड-19 के नए 58 मामले आए सामने, तीन की मौत

Smart News Team, Last updated: Thu, 15th Oct 2020, 6:15 PM IST
  • कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब यह आंकड़ा बढ़कर 26,985 हो गया है. वहीं, इस खतरनाक वायरस को 23,712 लोगों ने मात दे दी है. वहीं, बुधवार को इस खतरनाक वायरस के चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना महामारी:कानपुर में अब तक कोरोना से 706 लोगों की मौत हो चुकी है

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26,985 हो गया है. वहीं, इस खतरनाक वायरस को 23,712 लोगों ने मात दे दी है. बता दें, कानपुर में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई है. रोगियों को पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन बीमारियां थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण से इनकी हालत काफी बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें, कानपुर में अब तक कोरोना से 706 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, शहर में 2,567 एक्टिव केस हैं.

कानपुर नगर निगम ऑफिस पर सपाइयों का हल्ला बोल, हाउस टैक्स में लूट का आरोप

बुधवार को 58 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए. ये मामले आवास विकास कल्यानपुर, अनवरगंज, दिलीपपुर, उस्मान पुर, सर्वोदयनगर, बर्रा, गंभीरपुर, जाजमऊ, अकबरपुर, गुजैनी, रामबाग, शिवपुरी, काकादेव, कछियान मोहाल, नवाबगंज, रायपुरवा, छेदी सिंह का पुरवा, रामनगर, रंजीतनगर, आशानगर, सिविल लाइंस, विजय नगर, तिलकनगर, विकास नगर, स्वरूपनगर, पार्वती बागला रोड, उर्सला परिसर, शिवाजी नगर, काकादेव आदि क्षेत्रों के हैं.

वहीं, कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और एनीमिया था. इनमें बर्रा निवासी 52 वर्षीय महिला, श्यामनगर निवासी 63 साल के वृद्ध और लाजपत नगर के 65 साल के वृद्ध शामिल हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें