भारतीय सेना के कॉम्बैट टैंक बनाएंगी ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां, एयरक्राफ्ट गिराने की है ताकत

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 10:56 AM IST
  • भारतीय सेना के लिए मिलने वाले कॉम्बैट टैंकों का निर्माण ऑर्डिनेंस फैक्टरी करेगी और इसके साथ ही निजी कंपनियां भी इसका निर्माण कर सकती हैं. भारतीय सेना को मिलने वाले ये कॉम्बैट लड़ाकू वाहन दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हैं. कॉम्बैट टैंक जमीन के साथ-साथ आकश पर भी नजर रख सकते हैं.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां बनाएंगी भारतीय सेना के कॉम्बैट टैंक (फाइल फोटो)

कानपुर. चीन और पाकिस्तान से बढ़ती चुनौतियों के बीच भारतीय सेना ने 1700 से अधिक कॉम्बैट टैंक की मांग की है. वहीं सेना द्वारा मांगे गए यह कॉम्बैट टैंक ऑर्डिनेंस फैक्टरियों में बनेंगे. इन टैंकों के निर्माण को लेकर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के एक अधिकारी ने कहा है कि भारतीय सेना द्वारा मांगे गए कॉम्बैट टैंक को बनाने की क्षमता ऑर्डिनेंस फैक्टरियों के पास हैं. क्योंकि राइफल फैक्टरी ईशापुर, फील्डन फैक्टरी कानपुर और ऑर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर के पास दक्ष टीम है. कॉम्बैट टैंको को एफआईसीवी यानी फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हैकिल भी कहा जाता और यह टैंक वाईफाई सिस्टम एंटी लेजर स्मोक रडार और एआई से लसे होंगे. इसलिए भारतीय सेना अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए अपने बेड़े में इन कॉम्बैट लड़ाकू वाहनों को शामिल करेगी. सेना ने 1750 टैंक पहली खेप में मांगे हैं और ऑर्डिनेंस फैक्टरी इन टैंको को 2024 तक सेना को देगी.

भारतीय सेना चालीस साल पहले खरीदे गए टैंकों को बदलने की तैयारी कर रही है. बीएमपी-2, टी-72 की जगह अब सेना में कॉम्बैट लड़ाकू टैंक शामिल होंगे और इन टैंकों को सेना की कसौटी पर खरा उतरना होगा. भारतीय सेना को दिए जाने वाले कॉम्बैट टैंक का मुकाबला कोई नहीं कर सकेगा. क्योंकि ये टैंक जमीन के साथ आकाश पर भी दुश्मनों पर नजर रखेंगे, जमीन पर दुश्मनों के टैंक और आकाश में एयक्राफ्ट को भी गिराने की ताकत रख सकते हैं.

सेना के जवान को मंहगा पड़ा प्यार, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा हो गई धुनाई

इसके साथ ही इसमें बैठने वाले फौजी सुरक्षित रहते हुए 360 डिग्री पर इन टैंको को घुमा सकते हैं. चार किलोमीटर तक ये टैंक अपने टारगेट के मारने की क्षमता रखते हैं. वहीं इन टैंकों में मशीन गन और 130 व 155 कैलिबर गन भी होगी. इसके साथ ही इसमें ग्रेनेड लांचिंग सिस्टम होगा जो बैटल फील्ड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए आगे के खतरों को अलर्ट करेगा. इन टैंकों जैसी खूबियां इजरायल के मारकेव के पास है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें