कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन IT रेड: छोटा बेटा प्रियांश हिरासत में, प्रत्युष को कन्नौज के मकान में लेकर पहुंची टीम
- कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद डीजीजीआई टीम ने उनके छोटे बेटे प्रियांश को हिरासत में ले लिया है. वहीं, टीम उनके बड़े बेटे प्रत्युष जैन को उसके कन्नौज स्थित मकान में लेकर गई है. कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं.

कानपुर: शहर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर छापेमारी के बाद 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है. डीजीजीआई टीम टीम ने पीयूष के छोटे बेटे प्रियांश जैन को भी हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, डीजीजीआई टीम बड़े बेटे प्रत्युष जैन को उसके कन्नौज स्थित सील बंद मकान में लेकर गई है. प्रत्युष इसी घर में रहता है. फिलहाल, टीम प्रत्युष से जानकारी ले रही है.
प्रत्युष के मकान से भी कैश बरामद हुआ है. इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर में आनंदपुरी स्थित बंगले से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला था. नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें लगाई गईं. इसके बाद उन्हें दर्जनों बक्सों में भरकर कंटेनर में रखा और फिर दफ्तर पहुंचाया गया. पुलिस ने कारोबारी के दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई
सीबीआईसी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उन्हें त्रिमुर्ति फ्रेगनेंस नाम की कंपनी के बिना बिल और टैक्स भुगतान के काम करने की सूचना मिली थी. इस कंपनी के 3 ठिकानों पर जब कार्रवाई की गई तो 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ. ये सीबीआईसी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
अन्य खबरें
कानपुर: नकली चालान से नकदी जमा करने का मामला, कार्रवाई, 1.01 करोड़ रुपए जब्त
कानपुर: इनकम टैक्स रेड पर अखिलेश की सफाई, बोले- कारोबारी का SP से नहीं कोई संबंध
एक इंसान को खा गया शेर, दूसरा घायल, पैरों के निशान मिलने से गांव में मचा हड़कंप
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई