कानपुर: संजीत अपहरण-हत्याकांड में शामिल बदमाश चीता उर्फ राजेश गिरफ्तार
- कानपुर में 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की फिरौती देने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को सिमकार्ड दिलाने वाले आरोपित चीता उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया है.

कानपुर. कानपुर के चर्चित संजीत अपहरण हत्याकांड में शनिवार को कानपुर की बर्रा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को सिमकार्ड दिलाने वाले आरोपित चीता उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल चीता ने ही अपहरणकर्ताओं को संजीत के अपहरण में फिरौती मांगने की राय देते हुए प्लानिंग की थी. पुलिस ने अब सर्विलांस की सहायता से उसे धर दबोचा है.
कानपुर: बर्रा पुलिस संग पूर्व CM अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे संजीत के परिजन
जानकारी के मुताबिक बर्रा पुलिस ने संजीत हत्याकंड में अपहरणकर्ताओं को फर्जी आइडी पर दो सिमकार्ड दिलाने वाले कानपुर देहात के अकबरपुर फत्तेपुर रोशनाई निवासी चीता उर्फ राजेश सिंह को बर्रा-6 स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि नीलू और उसके साथियों से उसे संजीत के अपहरण और हत्या की जानकारी हुई थी. उसने बताया कि हत्या के बाद ही उसने आरोपितों को संजीत के परिवार वालों से फिरौती मांगने की राय देते हुए प्लॉन बताया था. उसने कहा कि फिरौती मांगने में वह खुद भी शामिल था. इधर मामले में एक अन्य आरोपी रामाशीष अभी भी फरार है और पुलिस भी मामले में चीता के तार मानव तस्करी से जुड़े होने के सबूत नहीं जुटा सकी है.
संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
पुलिस को चीता के पास से एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इनमें दो सिम लगे हैं. वहीं, मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में संजीत की हत्या में शामिल नीलू का नंबर भी सेव मिला है. उसने बताया कि नीलू के गांव गज्जापुरवा में उसकी ससुराल है इसलिए वह उसे बहुत अच्छी तरह से जानता था. पुलिस की पूछताछ में चीता ने बताया कि संजीत अपहरण-हत्याकांड में फिरौती में आरोपितों से उसे दो लाख रुपए की हिस्सेदारी मिलनी थी.
देशद्रोह आरोपी हीर को वीडियो भेजता था सैफ, प्रयागराज पुलिस ने कानपुर में पकड़ा
गौरतलब हो की 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की फिरौती देने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन अभी तक ना तो संजीत का शव बरामद हुआ और न ही इससे जुड़े हुए उसका सामान.
अन्य खबरें
देशद्रोह आरोपी हीर को वीडियो भेजता था सैफ, प्रयागराज पुलिस ने कानपुर में पकड़ा
बिकरूकांड: DM का आदेश- जब्त होंगी जय बाजपेई की करोड़ों की रकम वाली 11 संपत्तियां
कानपुर के वृद्ध आश्रम में 25 बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आए, 15 महिलाएं संक्रमित
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में फैसला, बिजली दरें बढ़ी तो होगा आंदोलन