कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, रात में बेवजह घूमने पर होगी कार्रवाई
- नाइट कर्फ्यू लगने के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि रात में बेवजह घूमते हुए पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू लगने के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि रात में बेवजह घूमते हुए पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी देते हुए कहा कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए डीसीपी साउथ, डीसीपी वेस्ट, डीसीपी ईस्ट, डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी क्राइम और डीसीपी कंट्रोल रूम समेत सभी एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
कानपुर में लड़की से गैंगरेप, 3 लड़कों पर आरोप, दो की हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि एसीपी के सर्किल में आने वाले सभी थानाध्यक्षों को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक चौकन्ना रहना होगा. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों की फोटोग्राफी की जाएगी. पहली बार पकड़े जाने पर चालान होगा और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया जाएगा. अगर वही शख्स दोबारा घूमते हुए मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
कानपुर में दोषी पुलिसकर्मियों को क्लीनचिट, डीज़ल के नाम पर वसूली का था आरोप
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. डीएम के नाइट कर्फ्यू के ऐलान के बाद से पुलिस भी काफी सख्त नज़र आ रही है.
अन्य खबरें
कानपुर के ग्रीन पार्क में नामकरण योजना का प्रस्ताव अब तक नहीं हुआ तैयार
कानपुर: सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में दर्ज हुई तेजी, मंडी भाव
कानपुर देहात में खुदाई के दौरान मिली तिजोरी, पुलिस ने कब्जे में लिया
कानपुर और लखनऊ के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन, घंटों की दूरी मिनटों में होगी तय