कानपुर पुलिस कमिश्नर का नया प्लान, हाइवे पर कैमरों से होगी निगरानी

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 12:03 PM IST
  • सड़क हादसों को रोकने के लिए हाइवे पर निगरानी करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने नई योजना बनाई है. इसके तहत अब शहर से गुजरने वाले हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

कानपुर: सड़क हादसों को रोकने के लिए हाइवे पर निगरानी करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने नई योजना बनाई है. इसके तहत अब शहर से गुजरने वाले हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि विपरीत दिशा में चलने वाले और ओवरलोडेड गाड़ियों पर निगरानी की जा सके. सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर गाड़ियों का ई-चालान भी होगा.

एनएचएआई अफसरों के साथ बातचीत के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाइवे पर सबसे ज्यादा हादसे ओवरलोडिंग और विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों की वजह से होते हैं. सचेंडी सड़क हादसे में भी यही बात सामने आई है. इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम और एनएचएआई कंट्रोल रूम के बीच तालमेल बैठाया जाए ताकि हादसे की सूचना जल्द से जल्द पुलिस और एनएचएआई तक पहुंच सके.

कानपुर सर्राफा बाजार में 12 जून को चमका सोना चांदी, मंडी भाव

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कैमरों के ज़रिए कंट्रोल रूम से ही हाइवे की निगरानी की जा सकेगी. इतना ही नहीं कम समय में पुलिस और एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच सकेगी.

पेट्रोल डीजल 12 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में महंगा हुआ तेल

पुलिस कमिश्नर की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ियों का ई-चालान ही करें. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें