एक्शन में कानपुर पुलिस, ट्रैवल एजेंसियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी
- शहर में ट्रैवल एजेंसियों की मनमानी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बसों में ओवरलोडिंग और परमिट की शर्तों के उल्लंघन के मामलों पर निगरानी रखी जाएगी.

कानपुर: सचेंडी हादसे के बाद से कानपुर पुलिस एक्शन में दिख रही है. शहर में ट्रैवल एजेंसियों की मनमानी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बसों में ओवरलोडिंग और परमिट की शर्तों के उल्लंघन के मामलों पर निगरानी रखी जाएगी.
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के मुताबिक इन दिनों ट्रैवल एजेंसियों की मनमानी को लेकर तमाम शिकायतें मिलीं हैं. इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें ओवरलोडिंग को लेकर आईं हैं. इसके अलावा बसों में माल ढुलाई के भी मामले सामने आएं हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाकर ओवरलोडिंग और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर गाड़ियों का चालान करना चालू कर दिया है.
कानपुर पुलिस कमिश्नर का नया प्लान, हाइवे पर कैमरों से होगी निगरानी
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ज्यादातर ट्रैवल एजेंसियां फजलगंज इलाके में हैं. उन्होंने बताया कि झकरकटी में अभियान के तहत दो बसें परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाई गईं हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ियों का चालान भी होगा.
पेट्रोल डीजल 12 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में महंगा हुआ तेल
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि पुलिस के इस अभियान में अगर किसी खटारा बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया हुआ मिला तो आरटीओ के संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में 12 जून को चमका सोना चांदी, मंडी भाव
कानपुर के इन इलाकों में चार दिन तक नहीं आएगा पीने का पानी, स्टोर करके रखें
कानपुर बीजेपी में बढ़ी तकरार, सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे एक दूसरे की अश्लील फोटो
आगरा कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर भिड़ी, 4 की मौत एक दर्जन घायल