कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से एक सिपाही की मौत, दो घायल

Smart News Team, Last updated: Tue, 25th Aug 2020, 12:27 AM IST
 कानपुर पुलिस लाइन के बैरक की छत गिरने से एक सिपाही की मौतऔर दो सिपाही नीचे दबकर घायल हो गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. छत के नीचे और भी सिपाहियों के दबे होने की आशंका है. 
पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से हुए हादसे में बचाव कार्य में लगे पुलिसकर्मी

कानपुर : पुलिस लाइन में सोमवार देर रात एक बैरक की छत गिरने से हादसा हो गया. कानपुर पुलिस लाइन की एक जर्जर हो चुकी छत गिर गई जिसमें दबकर एक सिपाही की मौत और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जानकारी मुताबिक कानपुर पुलिस लाइन के एक बैरक की छत जर्जर हालत में थी जिस कारण वो ढह गई. छत के ढहने से कई सिपाही उसके नीचे दब गए. दबे हुए सिपाहियों में से घायल हुए तीन सिपाहियों में से एक को गंभीर हालत में मलबे से निकालकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस लाइन में हुए हादसे में घायल सिपाही

बैरक की छत के मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस छत के ढहने के कारणों के जांच करने की बात कह रही. पुलिस का कहना हैकि अगर छत जर्जर हालत की वजह से गिरी है तो अन्य बैरकों की छतों की भी जांच कर उनकी मरम्मत करवाई जाएगी. जिससे की दुबारा इस तरह का कोई हादसा न हो. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है साथ ही छत के मलबे में अभी और भी लोग दबे हो सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें