कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से एक सिपाही की मौत, दो घायल

कानपुर : पुलिस लाइन में सोमवार देर रात एक बैरक की छत गिरने से हादसा हो गया. कानपुर पुलिस लाइन की एक जर्जर हो चुकी छत गिर गई जिसमें दबकर एक सिपाही की मौत और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी मुताबिक कानपुर पुलिस लाइन के एक बैरक की छत जर्जर हालत में थी जिस कारण वो ढह गई. छत के ढहने से कई सिपाही उसके नीचे दब गए. दबे हुए सिपाहियों में से घायल हुए तीन सिपाहियों में से एक को गंभीर हालत में मलबे से निकालकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैरक की छत के मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस छत के ढहने के कारणों के जांच करने की बात कह रही. पुलिस का कहना हैकि अगर छत जर्जर हालत की वजह से गिरी है तो अन्य बैरकों की छतों की भी जांच कर उनकी मरम्मत करवाई जाएगी. जिससे की दुबारा इस तरह का कोई हादसा न हो. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है साथ ही छत के मलबे में अभी और भी लोग दबे हो सकते हैं.
अन्य खबरें
कानपुर के गोविंदनगर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की चाकू से गोदकर हत्या
कानपुर में इलाज न मिलने की वजह से कारोबारी की पत्नी की डेंगू बुखार से मौत
कानपुर: प्राइवेट स्कूल फीस के खिलाफ लखनऊ जा रहे अभिभावक जाजमऊ पुल पर अरेस्ट
कानपुर: कूड़े में फटे बम की चपेट में मासूम, मकान की दीवार ढही