मनीष गुप्ता की आखिरी कॉल का ऑडियो वायरल, भांजे से कहा पुलिस ले जा रही है थाने

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 4:37 PM IST
  • गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से होटल में मरने वाले कानपुर के मनीष गुप्ता के आखिरी कॉल का ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में मनीष अपने भांजे से बात कर रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि बेटे पुलिस हमें थाने ले जा रही है.
मनीष गुप्ता का आखिरी कॉल ऑडियो वायरल

कानपुर. गोरखपुर पुलिस की पिटाई से मारे गए कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का आखिरी कॉल का ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह अपने भांजे दुर्गेश से बात कर रहे हैं. मनीष अपने भांजे से बात करते हुए कह रहे हैं कि दुर्गेश बेटा बात खराब हो रही है और पुलिस हम लोगों को थाने ले जा रही है, जरा देखो. मनीष ने होटल में पुलिस की सूचना अपने भांजे की दी और कहा कि हम सो रहे थे और आधी रात को पुलिस आ गई. जरा देख लो क्या बात है और फिर भांजा दुर्गेश उनसे होटल का नाम पूछता है. इसके बाद दुर्गेश कहता है कि पुलिस क्यों आई है तो मनीष ने पुलिस से पूछा सर आप लोग क्यों आए हैं तो पुलिस ने कहा कि यह रूटीन चेकिंग है. इसके बाद मनीष ने इस बात को भी अपने भांजे को बताया. इसके बाद दुर्गेश उनसे पूछता है कि कौन थाना है है तो मनीष जब इस बात को पुलिस से पूछते हैं. इसके साथ ही जब दुर्गेश ने मनीष से पुलिस से बात कराने के लिए कहा तो पुलिस वाले उसे अपशब्द कहते हैं.

इस ऑडियों में यह भी सुना जा रहा है कि बताइए सर आप को क्या चाहिए, आई कार्ड चाहिए, क्या चाहिए. वहीं इसके बाद मनीष को पुलिसवाले थाने ले जाने के लिए कहते हैं. फिर वहीं मनीष अपने भांजे से कहते हैं बेटा बात खराब हो रही है जरा देख लो. फिर दुर्गेश कहते हैं कि रुको मैं एसपी से बात करता हूं और उसके बाद फोन कट जाता है. इस ऑडियो में मनीष कोई हड़बड़ी में नहीं बात करते नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि उनकी मौत हड़बड़ी में गिरने से हुई है.

गोरखपुर में गुंडाराज! मनीष गुप्ता के बाद मॉडल शॉप कर्मी को पीटा, मौत

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए साफ कह दिया है कि गोरखपुर में हुई दु:खद घटना का दोषी कोई भी हो, किसी भी पद पर हो, वह किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना में सबकी जवाबदेही तय की जाएगी. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें