कानपुर में बसपा नेता की स्कॉर्पियो से 50 लाख कैश बरामद, आयकर विभाग की पूछताछ जारी

Swati Gautam, Last updated: Sat, 15th Jan 2022, 11:03 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कानपुर के रामादेवी में स्टेटिक टीम की चेकिंग के दौरान बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी की स्कॉर्पियो गाड़ी से पुलिस ने 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. मामले में आयकर विभाग और अन्य टीमें बसपा नेता से पूछताछ में जुटी हैं.
बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी की स्कॉर्पियो से 50 लाख कैश बरामद

कानपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग एक्शन मोड में आ गया है जिससे बड़े-बड़े घोटालों के पर्दाफाश हो रहे हैं. इनमें कानपुर सबसे पहले स्थान पर है जहां पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से कोरोड़ों रुपए इनकम टैक्स के टीम ने जब्त किए है और अब चुनावी माहौल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गए हैं. दरअसल रामादेवी में स्टेटिक टीम की चेकिंग के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के खास नेता माने जाने वाले बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी की स्कॉर्पियो से पुलिस ने 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. मामले में आयकर विभाग और अन्य टीमें बसपा नेता से पूछताछ में जुटी हैं.

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी से चेकिंग के दौरान स्टेटटिक टीम ने बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. खबर मिलते ही इनकम टैक्स की टीम भी वहां पहुंची और शमसुद्दीन राइनी से पूछताछ की. फिलहाल मामले में आयकर और अन्य टीमें जांच में जुट गई हैं. आयकर विभाग की जांच और पूछताछ के बाद ही अन्य जानकारियों के बारे में पता चल सकेगा. फिलहाल चुनावी माहौल में बसपा नेता शमसुद्दीन की गाड़ी में इतनी बड़ी रकम मिलना बसपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

बिकरू कांड: ऐसे खत्म विकास दुबे की दंबगई, 18 महीने बाद खुला पंचायत भवन का ताला

एक दिन पहले शमसुद्दीन पर लगा था 67 लाख रुपए हड़पने का आरोप

मालूम हो बीते दिन शुक्रवार को ही मुजफ्फरनगर के बसपा नेता अरशद राणा ने पुलिस के पास शिकायत की थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने टिकट के बदले पैसे की मांग की थी. पीड़ित अरशद राणा ने कहा था कि मैंने उन्हें लगभग 67 लाख रूपये दिए लेकिन मेरी जगह किसी और को टिकट दे दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पैसा वापस मिल जायेगा लेकिन अभी तक मुझे एक रुपया वापस नहीं मिला है.

इतना ही नहीं बसपा नेता अरशद राणा थाने में इस दौरान इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोए जिसका वीडियो भी आजकल वायरल हो रहा है. साथ ही अरशद ने चेतावनी भी दी थी कि अगर इंसाफ नहीं मिला, तो वह आत्मदाह कर लेंगे. एक दिन पहले पैसे हड़पने का आरोप और अगले ही दिन शमसुद्दीन राइन के पास से 50 लाख रुपए जब्त होना कड़ियों को जोड़ता दिखता है. फिलहाल असल मामला तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें