मंडी से सब्जी ला रहे किसानों के लोडर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत
- कानपुर में प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पास एक सड़के हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने लोडर में टक्कर मार दी. जिसके चलते उसमें सवार चालक और तीन किसान बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस हादसे के बाद मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सरसौल सीएचसी लेकर पहुंची. दो किसानों की इस हादसे में मौत हो गई.

कानपुर. कानपुर प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने लोडर में टक्कर मार दी. इस हादसे में लोडर में सवार ड्राइवर और तीन किसान बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सरसौल सीएचसी लेकर पहुंची. जहां पर दो किसानों की जान चली गई. वो किसान रामादेवी मंडी में से सब्जी लेकर आ रहे थे.
महाराजपुर के डोमनपुर गांव के रहने वाले राजेश निषाद गांव के दो बाकी किसान लल्लू और राजेश के साथ खेत से सब्जी लेकर लोडर से रामादेवी मंडी में सब्जी बेचने के लिए आ रहे थे. वही, शिव कुमार लोडर चलाने का काम कर रहा था. सुबह करीब 6:30 बजे कानपुर प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पास फतेहपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर पर सवार चारों लोग घायल हो गए. आरोप चालक हादसे के बाद वाहन लेकर वहां से फरार हो गया.
IBP बैंक से जुड़कर होगा रोजगार, डाकघर की तरह इंडियन पोस्ट बैंक में भी मिलेगी एजेंट फ्रेंचाइजी
इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो उन्होंने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां पर डॉक्टर ने राजेश निषाद को मृत घोषित कर दिया. वही, तीन बाकी घायलों को पुलिस ने गंभीर रूप से घायल होने के चलते हैलेट अस्पताल में रेफर कर दिया. बाद में फिर राजेश को भी मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल बाकी बचे दो का इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले को लेकर महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. मामले की फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर से गुजरने वाली दिल्ली, बिहार, यूपी की 126 ट्रेन का समय बदला, चेक करें टाइम टेबल चेंज
कानपुर में घटिया पाइप लगाने पर जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा