कानपुर में सपा नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बीच बाजार दौड़ा कर मारी थी गोली
- कानपुर में शुक्रवार शाम को बर्रा इलाके में सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और गाड़ी बरामद की है. बता दें कि बदमाशों ने हर्ष को दौड़ाकर बीच बाजार तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

कानपुर. प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ सुशासन और अपराध मुक्त प्रदेश की बात कर रही है. वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाएं सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. अभी मनीष गुप्ता हत्याकांड को एक हफ्ते भी नहीं बीत पाया कि कानपुर में एक सपा नेता की शुक्रवार शाम बदमाशों ने बीच बाजार दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शिवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कार बरामद की है. बता दें कि कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी हर्ष बर्रा स्थित अपनी नानी के घर रहता था. यहां वो एक निजी कालेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान उसे समाजवादी पार्टी युवजन सभा कानपुर देहात का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था.
घर से किसी काम के चलते दोस्तों के साथ गया था बाजार
मृतक के मामा सुरेंद्र ने बताया कि हर्ष किसी काम से शाम को अपनी कार से अपने दो दोस्तों के साथ बाजार गया था. उसके जाने के थोड़ी देर बात सूचना मिली कि हर्ष को बाजार में गोली मार दी गई. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कार सवार बदमाशों ने आते ही शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हर्ष एक दूध डेयरी के पास खड़ाकर होकर अपने दोस्तों से बात कर रहा था, तभी सपा का झंडा लगी एक सफेद सफारी गाड़ी वहां रूकी. पहले उसने हर्ष की कार में कई फायर किए. जिसको देख उसके दोस्त भाग गए. वहीं, हर्ष भी भागा तो बदमाशों ने उसे दौड़ाकर दो गोली और फिर कनपटी से सटाकर एक गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी संकटमोचन हनुमान मंदिर की ओर फरार हो गए.
कानपुर BJP विधायक ने मनीष की पत्नी को सौंपा 30 लाख का चेक, उठाई CBI जांच की मांग
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर आज सुबह आरोपी शिवेंद्र को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल और गाड़ी मिली है. वहीं, घटना के बाद से पुलिस ने फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए थे.
वहीं, इस मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा. बाजपेयी ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्काल हर्ष को अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टर द्वारा हर्ष को मृत घोषित कर दिया गया इस सम्बन्ध में थाना बर्रा पर अभियोग अन्तर्गत धारा 302/307/504 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तमंचा व गाड़ी बरामद । @Uppolice pic.twitter.com/UcACpDO5dN
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) October 2, 2021
अन्य खबरें
BJP ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- लड़के ने पिता से साइकिल छीन किया बुरा हाल
10 अक्टूबर से प्रियंका गांधी करेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार की शुरुआत
कानपुर BJP विधायक ने मनीष की पत्नी को सौंपा 30 लाख का चेक, उठाई CBI जांच की मांग