लूडो के पैसे नहीं मिले तो 14 साल के इकलौते बेटे ने कानपुर में फांसी लगा ली

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 7:11 PM IST
  • कानपुर के गुलाबपुर गांव में एक किसान के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी. 9वीं क्लास में पढ़ने वाले आदित्य नाम के लड़के ने मां से लूडो खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. मां ने मना कर दिया तो कमरा बंद कर लड़का फंदा से झूल गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर. कानपुर के बिधनू तहसील के गुलाबपुर गांव में मात्र लूडो खरीदने का पैसा नहीं देने पर 14 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. मृतक बच्चा नौवीं का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मां-बाप के साथ-साथ लड़के की दोनों छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुलाबपुर गांव के किसान अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे आदित्य उर्फ हैप्पी ने रविवार की दोपहर मां से लूडो खरीदने के लिए पैसे मांगे. मां ने पैसे देने से मना करते हुए बेटे को डांटकर भगा दिया. इससे गुस्साए हैप्पी ने कमरा बंद कर लिया और मां की साड़ी से ही पंखे में फंदा बनाकर लटक गया. 

पति की मारपीट से तंग पत्नी का खौफनाक बदला, ड्रग्स देकर लगाए बिजली के झटके

परिवार वालों ने हैप्पी को ऐसा करते देखा तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर उसे उतारा गया. परिजन हैप्पी को लेकर साकेत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया.

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि हैप्पी की मौत से मां माया और हैप्पी से छोटी दो बहनें पलक और पायल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. किसी को अंदाजा नहीं था कि लूडो जैसी छोटी सी चीज के लिए मना करने पर हैप्पी इतना बड़ा कदम उठा लेगा. 

कानपुर: पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर खुद लगा ली फांसी

अस्पताल में डॉक्टरों ने हैप्पी की जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन फांसी के फंदे पर काफी देर तक झूल जाने के कारण उसके गर्दन की हड्डियों को काफी नुकसान पहुंचा था. सोमवार की रात हैप्पी ने आखिरी सांसें ली. अस्पताल से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें