UP के दो तैराकों का हैरतअंगेज कारनामा, हाथ-पैर बांधकर उफनती गंगा में 18 KM तैरे

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 7:37 PM IST
  • यूपी के कानपुर दो तैराकों ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया जो अपने आप में एक इतिहास बन गया. इन दोनों तैराकों ने गंगा नदी के बेहद तेज बहाव में एक घंटा 31 मिनट में 18 किलोमीटर तैराकी कर सबको हैरान कर दिया. दोनों तैराकों की यात्रा की वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजी जाएगी.
उफनती गंगा में हाथ-पांव बांधकर तैरे दो कानपुर के तैराक

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के दो तैराकों ने ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया जो यूपी तैराकी के इतिहास में पहली बार हुआ. कानपुर के ही रहने वाले अंतराष्ट्रीय तैराक पंकज जैन और राष्ट्रीय तैराक रोहित निषाद ने हाथ-पांव बांधकर उफनती गंगा में 18 किलोमीटर की लगातार तैराकी की. नदी में पानी का तेज बहाव देखते हुए एक सुरक्षा टीम भी दोनों के साथ रही लेकिन दोनों में से किसी भी तैराक को जरूरत ही नहीं पड़ी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दोनों तैराक करीब करीब डेढ़ घंटा नदी में रहे और 18 किलोमीटर की तैराकी पूरी की. अब इन दोनों तैराकों का लक्ष्य 45 किलोमीटर तक ऐसे तैरना है.

गौरतलब है कि यूपी तैराकी संघ की मदद से दोनों ने कानपुर के अटल घाट से तैरना शुरू किया और मैस्कर घाट पर खत्म. इस संबंध में उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए एसोसिएशन के प्रोफेशनल तैराक भी दोनों के साथ रहे. गंगा में तेज बहाव होने की वजह से दोनों तैराकों पर पूरी तरह से नजर रखी गई. अब दोनों की 18 किलोमीटर की तैराकी की वीडियो एसोसिएशन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को भेजा जाएगा. उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि एक घंटा 31 मिनट में 18 किलोमीटर तैरना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है. 

बेरोजगारों को जिगोलो बनकर पैसा कमाने का सपना दिखाते फिर करते थे फ्रॉड, 3

 अरेस्ट

तैराकी के बाद अंतराष्ट्रीय मास्टर तैराक पंकज जैन और राष्ट्रीय तैराक रोहित निषाद ने कहा कि अगर आपने पहले कभी हाथ-पैर बांधकर स्विमिंग की ट्रेनिंग नहीं है तो ऐसे ना करें, इससे कोई अनहोनी होने का खतरा हो सकता है. इसके साथ ही लाइफ गार्ड का होना भी बहुत जरूरी है. पंकज जैन ने बताया कि वे हाथ-पैर बांधकर कानपुर से प्रयागराज तक तैराकी करने की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही वे अपनी टीम के साथ नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ेंगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें