UP के दो तैराकों का हैरतअंगेज कारनामा, हाथ-पैर बांधकर उफनती गंगा में 18 KM तैरे
- यूपी के कानपुर दो तैराकों ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया जो अपने आप में एक इतिहास बन गया. इन दोनों तैराकों ने गंगा नदी के बेहद तेज बहाव में एक घंटा 31 मिनट में 18 किलोमीटर तैराकी कर सबको हैरान कर दिया. दोनों तैराकों की यात्रा की वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजी जाएगी.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के दो तैराकों ने ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया जो यूपी तैराकी के इतिहास में पहली बार हुआ. कानपुर के ही रहने वाले अंतराष्ट्रीय तैराक पंकज जैन और राष्ट्रीय तैराक रोहित निषाद ने हाथ-पांव बांधकर उफनती गंगा में 18 किलोमीटर की लगातार तैराकी की. नदी में पानी का तेज बहाव देखते हुए एक सुरक्षा टीम भी दोनों के साथ रही लेकिन दोनों में से किसी भी तैराक को जरूरत ही नहीं पड़ी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दोनों तैराक करीब करीब डेढ़ घंटा नदी में रहे और 18 किलोमीटर की तैराकी पूरी की. अब इन दोनों तैराकों का लक्ष्य 45 किलोमीटर तक ऐसे तैरना है.
गौरतलब है कि यूपी तैराकी संघ की मदद से दोनों ने कानपुर के अटल घाट से तैरना शुरू किया और मैस्कर घाट पर खत्म. इस संबंध में उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए एसोसिएशन के प्रोफेशनल तैराक भी दोनों के साथ रहे. गंगा में तेज बहाव होने की वजह से दोनों तैराकों पर पूरी तरह से नजर रखी गई. अब दोनों की 18 किलोमीटर की तैराकी की वीडियो एसोसिएशन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को भेजा जाएगा. उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि एक घंटा 31 मिनट में 18 किलोमीटर तैरना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है.
UP के दो तैराकों का हैरतअंगेज कारनामा, हाथ-पैर बांधकर उफनती गंगा में 18 KM तैरे #UttarPradesh #Swimmer @Live_Hindustan pic.twitter.com/I4kONahnLU
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 10, 2021
बेरोजगारों को जिगोलो बनकर पैसा कमाने का सपना दिखाते फिर करते थे फ्रॉड, 3
तैराकी के बाद अंतराष्ट्रीय मास्टर तैराक पंकज जैन और राष्ट्रीय तैराक रोहित निषाद ने कहा कि अगर आपने पहले कभी हाथ-पैर बांधकर स्विमिंग की ट्रेनिंग नहीं है तो ऐसे ना करें, इससे कोई अनहोनी होने का खतरा हो सकता है. इसके साथ ही लाइफ गार्ड का होना भी बहुत जरूरी है. पंकज जैन ने बताया कि वे हाथ-पैर बांधकर कानपुर से प्रयागराज तक तैराकी करने की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही वे अपनी टीम के साथ नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ेंगे.
अन्य खबरें
UP में गाय के गोबर से बिजली बनाएंगे गो संरक्षण केंद्र, योगी सरकार की ये है तैयारी
पैसे के लालच में मां ने नाबालिग बेटी की कराई अधेड़ उम्र के व्यक्ति से शादी
उज्जवला योजना 2.0: PM मोदी का ऐलान- अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं