कानपुर टेंपो बस एक्सीडेंट: CM ने की मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 11:48 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की.
खबर लिखे जाने तक इसभीषण हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

कानपुर- मंगलवार देर कानपुर में देर रात भीषण हादसा हो गया. एसी बस और लोडर की इस टक्कर में खबर लिखे जाने तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में कानुपर हैलट ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, बचाव का काम जारी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की.

कानपुर: AC बस और लोडर में भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में 16 की मौत, कई घायल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की. इसके अलावा उन्होंने समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें