कानपुर: पुलिस की वर्दी पहने चोरों ने इस तरह तोड़ा हार्डवेयर दुकान का ताला
- कानपुर में शातिर अंदाज में चोरों ने पुलिस की वर्दी पहनकर इस तरह हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़ा. हैरानी की बात थी कि इस दुकान के पास ही पुलिस थाना भी है.

कानपुर. कानपुर में चोरों ने बड़े ही शातिर अदाज में चोरी की. महाराजपुर थाने से 100 कदम की दूरी पर एक हार्डवेयर की दुकान का शटर चोरों ने पुलिस की वर्दी पहनकर तोड़ा. अंदर घुसकर उन्होंने 60 हजार नगद समेत चांदी के सिक्के पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो होश उड़ गए. फुटेज में पांच बदमाश दो बाइक से आते जाते दिखे. इनमें से तीन ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
बताया गया कि चकेरी के बीबीपुर निवासी सुशील सिंह की महाराजपुर थाने से 100 कदम आगे हाथीपुर मोड़ में हाइवे किनारे सिंह ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्ड वेयर की दुकान है. गुरुवार को मालिक सुशील सिंह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरे दिन शुक्रवार सुबह उन्हें दुकान का शटर तोड़कर चोरी होने की सूचना मिली तो वे दुकान पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. दुकान मालिक सुशील ने बताया कि चोरों ने गल्ले में रखी करीब 60 हजार रुपये की नकदी और एक 50 हजार रुपये की चेक, कुछ चांदी के सिक्के पार कर दिये हैं.
कानपुर: हाईवे पर टैंकर पलटा, पेट्रोल लूटने को मची होड़
जांच में जुटी पुलिस ने दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उन्हें पांच चोर हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए. पहले उन्होंने करीब 11.21 पर दुकान का शटर तोड़ा और दो चोर अंदर घुसे. उसके पांच मिनट बाद चोर बाहर निकल आये. फिर दोबारा कुछ देर बाद चोर बाइक से आये और फिर से दो चोर अंदर घुसे. फिर बाहर निकलने के बाद सभी बाइक से भाग निकले. चोरों में तीन ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.
कानपुर: ऑनलाइन सस्ती गाड़ियां खरीदने के चक्कर में फंसे लोग, आप भी हो जाएं सतर्क
अन्य खबरें
कानपुर: हाईवे पर टैंकर पलटा, पेट्रोल लूटने को मची होड़
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमके, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट
कानपुर: ऑनलाइन सस्ती गाड़ियां खरीदने के चक्कर में फंसे लोग, आप भी हो जाएं सतर्क
निरीक्षण के बाद बोले UPMRC निदेशक, कानपुर मेट्रो साबित होगी मील का पत्थर