कानपुर में बड़ा हादसा, तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Nov 2020, 11:18 PM IST
  • कानपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है. मौके पर बचाव राहत का कार्य जारी है.
कानपुर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी हैं. इमारत के गिरने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप और भगदड़ मच गई. बचाव राहत का कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि गिरने वाली बिल्डिंग को इलाके में जैन बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है. अनुज अवस्थी जो इस बिल्डिंग में किराएदार भी हैं उनका कहना है कि अवैध रूप से इसमें निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

कानपुर:आयकर विभाग का छापा, पशु आहार कंपनी के लॉकर में 1 करोड़ की ज्वैलरी मिली

वहीं मौके पर पहुंचे अनवरगंज के सीओ मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि बिल्डिंग की हालात बेहद जर्जर थी. बिल्डिंग में दर्जनों परिवार रहते हैं. इमारत के नीचे मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें