कानपुर: एक SHO लाइन हाजिर, 2 ट्रांसफर, 33 चौकी प्रभारियों के तबादले, लिस्ट

कानपुर जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है. जिले के एक थाना निरीक्षक को लाइन हाजिर भी किया गया है जबकि 2 एसएचओ का ट्रांसफर किया गया है. जिनमें SHO कौशल कुमार दीक्षित को थाना काकादेव से थाना ग्वालटोली थाना ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं ग्वालटोली थाना के निरीक्षक विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं रणबहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच से थाना काकादेव भेज दिया है. इसके साथ ही 33 चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर किए गए हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
किस दारोगा कि कहां से कहां नियुक्ति
1. दिनेश सिंह यादव चौकी प्रभारी सिरकी मोहाल थाना कलेक्टरगंज से चौकी प्रभारी शिवगोदावरी थाना चकेरी
2. आकांक्षा गुप्ता थाना हरबंशमोहाल से चौकी प्रभारी सिरकी मोहाल थाना कलक्टरगंज
3. राजपाल सिंह चौकी प्रभारी उर्सला थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी सनिगवां थाना चेकरी
4. सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी कोपरगंज थाना रायपुरवा से चौकी प्रभारी उर्सला थाना कोतवाली
5. भुवनेशवरी चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी कोपरगंज थाना रायपुरवा
6. राहुल कुमार थाना महाराजपुर से चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली
7. मो.फहीम थाना चकेरी से चौकी प्रभारी हलीम कालेज थाना चमनगंज
8. आनंद प्रकाश थाना चकेरी से चौकी प्रभारी पांडुनगर थाना काकादेव
9. नीरज कुमार चौकी प्रभारी मझावन थाना विधुन से थाना चकेरी
10. जितेंद्र पाल सिंह चौकी प्रभारी अरौल थाना बिल्हौर से चौकी प्रभारी मझावन थाना बिधनू
11. भूपेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना गोविंदनगर से चौकी प्रभारी अरौल थाना बिल्हौर
12. शेषपाल सिंह थाना कोहना से चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना गोविंदनगर
13. अशोक कुमार थाना चकेरी से चौकी प्रभारी गंगाबैराज थाना नवाबगंज
14. राजेश कुमार यादव चौकी प्रभारी गुरुदेव पैलेस थाना कल्यानपुर से चौकी प्रभारी उस्मानपुर थाना नौबस्ता
15. जितेंद्र प्रताप सिंह थाना फिलखाना से चौकी प्रभारी गुरुदेव पैलेस थाना कल्यानपुर
16. इन्दू यादव चौकी प्रभारी आ.र.के नगर थाना नजीराबाद से थाना फीलखाना
17. सुरजीत सिंह थाना कल्यानपुर से चौकी प्रभारी आ.र.के नगर थाना नजीराबाद
18. यतीश कुमार थाना नजीराबाद से प्रभारी बीट नजीराबाद थाना नजीराबाद
19. धीरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी पनकी थाना पनकी से पुलिस लाइन्स
20. अनिल तोमर थाना नौबास्ता से चौकी प्रभारी पनकी थाना पनकी
21. शरदेन्दु कुमार पांडेय थाना बाबूपुरवा से चौकी प्रभारी नन्दना थाना घाटमपुर
22. तरुण राज पांडेय थाना साढ़ से थाना चकेरी
23. जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी गुमटी न.5 थाना फजलगंज से थाना फजलगंज
24. रवीन्द्र कुमार थाना फजलगंज से चौकी प्रभारी गुमटी न.5 थाना फजलगंज
25. कमलेश कुमार यादव चौकी प्रभारी लोहमंडी थाना बादशाहीनाका से थाना कल्यानपुर
26. धर्मेंद कुमार श्रीवास्तव थाना बजरिया से चौकी प्रभारी लोहमंडी थाना बादशाहीनाका
27. नीरज कुमार थाना बजरिया से थाना सजेती
28. अजहर इशरत थाना चौबेपुर से थाना बजरिया
29. छोटेलाल थाना सीसामाऊ से थाना गोविन्दनगर
30. संजय मिश्रा थाना गोविन्दनगर से थाना साढ़
31. नीतू धूरिया महिला थाना से थाना चकेरी
32. मोजबीन बानो थाना चकेरी से महिला थाना
33. शिशुपाल थाना नवाबगंज से थाना नौबास्ता.
अन्य खबरें
कानपुर: अंडर-15 से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कानपुर के बेहद करीब रहे सुरेश रैना
कानपुर: संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10000 पार, 8 की हुई मौत
फरारी की स्टंटबाजी में कानपुर में जाम, शुद्ध प्लस गुटखा का मालिक गिरफ्तार
कानपुर में फरारी से स्टंटबाजी, गुटखा कंपनी शुद्ध प्लस के मालिक गिरफ्तार