कानपुरः एक ही सर्राफ के यहां 3 बार चोरी, इस बार तिजोरी समेत 3.5 लाख का सामान ले उड़े चोर

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 23rd Dec 2021, 11:25 AM IST
  • कानपुर के सरसौल में बुधवार देर रात चोर एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाए और नाराजगी व्यक्त की. 
कानपुरः लगातार एक ही ज्वैलर्स के यहां 3 बार चोरी, चोर तिजोरी समेत 3.5 लाख का सामान ले फरार

कानपुर. शहर में कड़के की ठड़ पड़ना शुरू हो गई है. जिसका फायदा शहर के चोर बदमाश उठ रहे हैं. सर्दी बढ़ने के साथ इलाके में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. बुधवार रात चोरों ने सरसौल स्थित गौरी ज्वैलर्स की दुकान का चोर ताला तोड़कर तिजोरी समेत 3.5 लाख के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह मिलते ही दुकान पहुंचे दुकान मालिक प्रशांत ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने माौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.

चोरी की इस घटना से गुस्साए व्यापारी संगठनों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रात्रि गश्त में लगे चौकी की जेब्रा टीम को निलंबित करने की मांग की.

बच्चियों ने बताई डांस टीचर की हरकत, बोलीं- डराकर बनाया गंदा वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

सुबह चाय पीने आए ग्रामीण ने दी चोरी की घटना की जानकारी

जानकारी अनुसार, रूमा गांव निवासी प्रशांत वर्मा ठंड के चलते दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात चोरों ने शटर को तोड़ा और दुकान में रखी तिजोरी को साथ ले गए. अगले दिन सुबह गांव का रहने वाला कल्लू जब चाय पीने दुकान के पास पहुंचा तो दुकान का शटर तोड़ने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी प्रशांत को दी. प्रशांत ने आनन-फानन में दुकान पहुंच पुलिस और व्यापार संगठन को फोन कर बुलाया.

करीब साढ़े तीन लाख का माल लेकर फरार हुए चोर

प्रशांत ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि चोर अपने साथ तिजोरी ले गए. जिसमें 2.5 किलो चांदी, 25 ग्राम सोना और 14 हजार रुपये रखे थे और खुद तिजोरी की कीमत 50 हजार रुपये थी. करीब साढ़े तीन लाख के सामान की चोरी हुई.

28 दिसंबर को कानपुर आएंगे PM मोदी, IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

तीसरी बार हुई दुकान में हुई चोरी

प्रशांत ने बताया कि मेरी दुकान में ये तीसरी बार चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी दो बार दुकान में चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक उन दो मामलों को लेकर पुलिस कोई खुलासा नहीं कर सकी, अब ये तीसरी बार चोरी हुई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें