कानपुर: गंगा में बाढ़ का नजारा देख रहे पांच युवक डूबे, 3 की मौत
- गंगा किनारे पिकनिक मनाने गए 5 युवक गंगा नदी में डूब गए. दो युवकों को किनारे खड़े लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन युवकों को नहीं बचाया जा सका.

कानपुर. शुक्रवार को कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के पटकापुर गांव में गंगा में बाढ़ देख रहे पांच युवक नदी में डूब गए. युवकों को डूबता देख किनारे खड़े लोग बचाने के लिए लपके लेकिन देखते ही देखते तीन युवक गहरे पानी में समा गए और उन्हें नहीं बचाया जा सका.
कानपुर: शालिनी से फातिमा बनी युवती ने वीडियो शेयर कर बताया परिजनों से है खतरा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम छह बचे के करीब पांच युवक गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए थे. युवक वहीं घाट पर किनारे बंधी नाव में सवार होकर गंगा में नजारा देखने लगे. इसी बीच नाव असंतुलित होकर पलट गई और पांचों युवक गंगा नदी में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख गांव वाले बचाने के लिए दौड़े लेकिन इतने में तीन युवक बह गए. गांव वालों ने दो युवकों को बचा लिया. बाद में तीन युवकों की गोताखोरों की मदद से लाश निकाली गई.
कानपुर: वार्ड अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हादसे के पीछे गंगा में बढ़े जलस्तर को भी एक कारण बताया जा रहा है. लगातार बरसात के कारण फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बाढ़ की वजह से ही कानपुर में फिलहाल गंगा नदी में नावों का संचालन भी बंद है. इसलिए सभी नाव गंगा किनारें बंधी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामला के पास है.
अन्य खबरें
कानपुर: खराब पीपीई किट और मास्क से भड़के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
UP बीजेपी में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी का जलवा, 4-4 नेता बने प्रदेश पदाधिकारी
कानपुर: शालिनी से फातिमा बनी युवती ने वीडियो शेयर कर बताया परिजनों से है खतरा
कानपुर: वार्ड अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा