कानपुर:दरोगा से फोन पर अपर मुख्य सचिव के नाम पर मांगा घूस, ठग के खिलाफ केस दर्ज
- कानपुर में दरोगा से अपर मुख्य सचिव के नाम पर ट्रांसफर व तीन माह की सैलरी काटे जाने की धमकी देते हुए 31 हज़ार रूपये की मांगी घूस, ठगी के खिलाफ केस दर्ज.

कानपुर में दरोगा से ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, कोहरा थाने में तैनात एक दरोगा से अपर मुख्य सचिव के नाम पर 31 हज़ार रूपये घूस के रूप में मांगी गई. हालांकि, शातिर ठगों के खिलाफ दरोगा ने तहरीर देकर केस दर्ज करवा दिया है.
जानकारी के अनुसार, दरोगा सतेन्द्र कुमार कोहरा थाने के बैराज चौकी के इंचार्ज हैं. उन्होंने बताया कि 26 जून को उन्हें एक कॉल आया. उस शख्स ने अपना परिचय अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी बताया. उसने सतेन्द्र से कहा कि तुम्हारे खिलाफ 60 हज़ार रुपए घूस लेने की फाइल उसके पास जांच के लिए आई हुई है. इस मामले में तुम दोषी पाए गए हो.
ठग ने दरोगा से कहा कि मैंने तुम्हें एक खाता नंबर भेजा है. अगर तुम कार्यवाही से बचना चाहते हो तो दिए गए खाते में 30 हज़ार रूपये जमा कर दो. उस ठग ने सतेन्द्र को ऐसा न करने पर तीन माह की सैलरी काटे जाने के साथ ही गोरखपुर ट्रांसफर करने की धमकी दी.
वहीं एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक, उपरोक्त फोन कॉल के बाद दरोगा सतेन्द्र ने अपर मुख्य सचिव के कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी. तब पता चला की ऐसी कोई कॉल यहां से नहीं की गई है.
बता दें कि इस मामले में लखनऊ एसटीएफ की जांच में पता चला कि ठग आगरा निवासी है. इससे पहले उसने हरदोई के किसी अधिकारी को ट्रांसफर की धमकी देते हुए घूस मांगी थी. जिसके लिए हरदोई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में भी ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है.
अन्य खबरें
कानपुर: गैर शरई है बिना हलाला निकाह, मुफ्तियों ने इसे माना लिव इन रिलेशनशिप
कानपुर: राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगने वाली मां बेटी, मिली आर्थिक सहायता
कानपुर: बैंक ने एमडीएम के खाते से वसूला सरचार्ज, खाते बंद करने के आदेश
कानपुर: गैस ऑपरेटेड सेमी ऑटोमैटिक राइफल से विकास दुबे ने पुलिस पर किया था हमला