कानपुर: ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में कोई भी कर सकता है निवेश, खुला ऑफर

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 8:06 AM IST
  • कानपुर के ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में कोई भी निवेश कर सकता है. उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसके लिए निवेशक को खुला ऑफर दिया है. वेब पोर्टल पर जाकर आप मनपंसद प्रॉपटी चुन सकते है.
ट्रांस गंगा हाईटेक सिटी.( सांकेतिंक फोटो )

कानपुर: शहर के ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने निवेश का खुला ऑफर रख दिया है. विभाग ने जारी किए गए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट इन दोनों परियोजनाओं का लेआउट और प्रार्थना पत्र का प्रारूप पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. इसमें यूपीसीडा ने निवेशक को खुलकर निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है.

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक अगर आप इन परियोजनाओं में कमर्शियल और औद्योगिक भूखंड लेना चाहते हैं तो आपको खुद इसकी साइड पर जाकर बताना होगा कि आपको कितने भूखंड लेना चाहते है. यह जानकारी आप वेबसाइड पर दे सकते हैं. साथ ही आप यह भी बता सकते है कि आप किस उद्देश्य से कितना निवेश करना चाहते है. यूपीसीडा की ओर से आपको भूखंड की कोई कमी नही होगी.

विभाग के ही अफसर निकले भ्रष्ट तो CBI ने अपने अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी

आप चाहें तो इस परियोजना में कोई कलस्टर भी स्थापित कर सकते हैं या कोई वेयर हाउसिंग भी बना सकते हैं. सीईओ माहेश्वरी ने बताया, इस योजना में निवेश की इच्छा के अनुसार कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्हें मनचाहा भूखंड मिलेगा. शासन ने इसके दोनों परियोजनाओं में सारे विकास को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है.

खुशखबरी! क्लास 10 से ऊपर के स्टूडेंट्स के बैंक खातों में इस दिन से जाएगी छात्रवृत्ति

शासन ने यूपीसीडा के सीईओ को निर्देंश दिया है कि विभाग के लोग इन परियोजनाओं में निवेश के लिए उद्योगपतियों से खुद संपर्क करे. औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी परियोजनाओं में आवंटियों को जल्द कब्जा देने की बात कही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें