कानपुर: बेकाबू कार ने हाईवे पर बाप-बेटों को कुचला, शख्स की मौके पर मौत
- कानपुर में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं. हाल ही में महाराजपुर हाईवे पर बेकाबू कार ने एक युवक व दो बच्चों को कुचल दिया.
_1608721691414_1608721697448.jpg)
कानपुर :कानपुर में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं. हाल ही में महाराजपुर हाईवे पर बेकाबू कार ने एक युवक व दो बच्चों को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. एंबुलेंस चालक की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा.
महौली में रहने वाला शटरिंग कारीगर छत्रपाल के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा चार बच्चे अरुण, कामिनी, दामिनी व राज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम छत्रपाल गांव के रवि (7) और वर्षा (11) संग बकरी चराने गया था. इस बीच चकेरी की ओर से आ रही बेकाबू कार ने हाईवे किनारे बैठे छत्रपाल और दोनों मासूम को कुचल दिया. हादसे में छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे घायल हो गए. इस हादसे के बाद बांदा जा रहे एंबुलेंस चालक ने शिवा का पीछा किया हालांकि वह कार छोड़कर भाग गया.
कानपुर: 2021 के मौके पर शहर में पहली बार होगी आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
इसकी सूचना शिवा ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी. डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कांशीराम अस्पताल ले गई. इस मामले में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन उन्नाव निवासी नसीर अली के नाम से है. कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर: 2021 के मौके पर शहर में पहली बार होगी आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
एकेटीयू और आईआईटी कानपुर मिलकर कर रहें साइबर एक्सपर्ट कोर्स की शुरुआत
कानपुर में साइकिल-बाइक-कार पार्किंग हुआ महंगा, नगर निगम ने तय किए नए रेट, जानें
कानपुर नगर निगम सदन बैठक में 27 मिनट में पास हुए कई प्रस्ताव, पार्षदों का हंगामा