कानपुर: गैंगस्टर जय के भाई रजय समेत तीन ने एडीजे फाइव कोर्ट में किया सरेंडर

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Sep 2020, 3:58 PM IST
  • कानपुर बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे के साथ जय बाजपई के भाई रजयकांत ने शुक्रवार को एडीजे फाइव कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने दो दिन पहले ही घर के बाहर कुर्क का नोटिस चस्पा किया था.
कानपुर में रजयकांत समेत 3 भाईयों ने एडीजे फाइव कोर्ट में सरेंडर किया.

कानपुर. रजयकांत ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गैंगस्टर जयकांत बाजपई के भाई रजय ने एडीजे फाइव कोर्ट में आत्म समर्पण किया. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जय और उसके साथियों पर मामला दर्ज है. 25 हजार इनामी आरोपी की तालाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. कानपुर पुलिस ने दो दिन पहले कुर्क का नोटिस रजय के घर बाहर चस्पा किया था.

रजयकांत समेत तीन भाईयों ने सरेंडर कर दिया है. कानपुर के एडीजे फाइव कोर्ट में रजय समेत शोभित बाजपेई और अजयकांत ने सरेंडर किया है. इन सभी के तार यूपी के बिकरू कांड से जुडे़ हैं.  

कानपुर बिकरू कांड में शामिल जयकांत के भाईयों ने किया सरेंडर

कानपुर: Z Square मॉल में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप, आग पर काबू

कानपुर गैंगस्टर विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपई पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत केस किया है. विकास दुबे के गैंग में जय के भाई रजय, शोभित और अजयकांत भी शामिल हैं. जयकांत और तीनों भाईयों पर जमीनों पर कब्जा करने और मारपीट जैसे अपराधों की शिकायतें भी दर्ज हैं. 

 जयकांत को कानपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन काफी समय से बाकी तीन भाईयों की तलाश की जा रही था. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें