कानपुर: गंगा बैराज से फिर वीएसएसडी कॉलेज पहुंचा तेंदुआ, अलर्ट के बाद कॉलेज बंद

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 1:39 PM IST
  • तेंदुआ वीएसएसडी कॉलेज में 54 घंटे बाद बुधवार देर रात को ढ़ाई बजे के करीब तेंदुआ फिर कॉलेज परिसर में घूमता नजर आया. प्रबंधतंत्र को जानकारी मिलते ही वे आनन-फानन में कॉलेज बंद कर दिया है. हालांकि, फिलहाल सावधानी बरती जा रही है. टीमें लोगों को अलर्ट कर रहे हैं.
फाइल फोटो

कानपुर. तेंदुआ वीएसएसडी कॉलेज में 54 घंटे बाद बुधवार देर रात को ढ़ाई बजे के करीब तेंदुआ फिर कॉलेज परिसर में घूमता नजर आया. तेंदुआ की दोबारा आहट से धड़कन बढ़ गई है. प्रबंधतंत्र को जानकारी मिलते ही वे आनन-फानन में कॉलेज बंद कर दिया है. चिड़िया विशेषज्ञों का कहना है कि तेंदुआ कॉलेज के जंगल में बहुत दिनों से रह रहा है. डॉक्टर नासिक ने बताया कि तेंदुआ के बैराज से वापस लौटने के भी पद चिन्ह मिले हैं. वहीं डिएफओ अरविंद यादव ने कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 10 नाइट विजन कैमरे मंगवाए गए थे. जिससे तेंदुआ पर नजर रखा जाए. लेकिन तेंदुआ  फिर लौट आया है. हालांकि, फिलहाल सावधानी बरती जा रही है. टीमें लोगों को अलर्ट कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वीएसएसडी कॉलेज में शनिवार की शाम को तेंदुआ नजर आया था. दहशत में जी रहे लोगों को बुधवार को काफी राहत मिली थी. लेकिन जब सोमवार रात 8 बजे के बाद तेंदुआ चहलकदमी नजर नहीं आई थी. इसके बाद प्रबंधतंत्र ने बुधवार को कॉलेज खोल दिया था. लेकिन तेंदुआ रात में फिर नजर आया.  प्राचार्य डॉ विपिन चंद्र कौशिक ने जैसे ही तेंदुआ के बारे में पता चला तो आनन-फानन में  3 क्लास के बाद कॉलेज बंद कर दिया है.

Video: अधिकारी धूप सेंकते रहे, जरूरी फाइल मुंह में दबाकर फरार हुई बकरी, फिर जो भागे....

चिड़ियाघर व वन विभाग की टीम भी कॉलेज और लवकुश बैराज पर लगे 10 ट्रेनिंग कैमरो की जांच शुरू कर दी है. टीम ने कॉलेज परिसर में फिर से डेरा डाल दिया है. इसके बाद टीम परिसर से लेकर लवकुश बौराज की ओर जाने वाली हर रास्ते पर नजर गड़ाए रखे हैं. जिससे तेंदुआ के आने का अंदाजा लगाया जा सके. वन विभाग ने सलाह दी कि घरों से बाहर निकले तो झुंड बनाकर निकले. साथ ही बताया कि झुंड में आवाज करते हुए बाहर निकले, शांत होकर अकेले निकलेंगे तो मादा तेंदुआ हमला कर सकती है. जबकि झुंड में निकलेंगे वह डर कर खुद भाग निकलेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें