कानपुर के मिलेगा ऑक्टेन 100 पेट्रोल, जल्द शुरू होगी ब्रिकी, जानिए क्या होगा रेट

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 3:26 PM IST
  • हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने प्रीमियम ग्रेड क्वालिटी पेट्रोल ऑक्टेन 100 लांच किया है. लांच के बाद आने वाले कुछ समय में यह पेट्रोल देश के 10 शहरों में मिलने लगेगा. घरेलू रिफाइनरी में ही इस पेट्रोल को मैन्यूफैक्चर किया गया है.
कानपुर में जल्द मिलने लगेगा ऑक्टेन 100 पेट्रोल .( सांकेतिक फोटो )

कानपुर: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 6 जुलाई यानि मंगलवार को देश में ऑक्टेन 100 पेट्रोल लांच किया. प्रीमियम ग्रेड क्वालिटी का ऑक्टेन 100 पेट्रोल जल्द ही देश के कुछ चुनिंदा शहरों सहित कानपुर के हर्षनगर स्थित इंजीनियर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर मिलने लगेगा. पेट्रोल की ब्रिकी के साथ भारत प्रीमियम ग्रेड फ्यूल बेचने वाले 6 देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. कानपुर में ऑक्टेन 100 पेट्रोल का दाम गया होगा. इसको लेकर अभी संशय का विषय बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि रविवार या सोमवार से ऑक्टेन 100 पेट्रोल मिलने लगेगा.

इंजीनियर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के संचालक ने बताया है कि पेट्रोल पंप के टैंक में 12,000 लीटर ऑक्टेन-100 पेट्रोल भरा गया है. साथ इसको लेकर किया गया ट्रायल भी सफल हो चुका है. हम बहुत उत्साहित है कि हमारे यहां ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री होगी. उन्होंने कहा, कि नई मशीन के उद्घाटन के लिए आईबोसी के किसी बड़े अधिकारियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. पेट्रोल के रेट को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि एक लीटर ऑक्टेन 100 पेट्रोल के लिए आपको 150 से 160 रुपए खर्च करने पड़ सकते है.

पेट्रोल डीजल 9 जुलाई रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल की कीमतें स्थिर

ऑक्टेन 100 पेट्रोल का प्रयोग

हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ऑक्टेन 100 पेट्रोल लांच किया है. यह पेट्रोल साधा पेट्रोल से प्रीमियम ग्रेड क्वालिटी का होगा. पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऑक्टेन 100 पेट्रोल शुरू में 10 शहरों में इंडियन ऑयल के पंपों पर ही मिलेगा. जानकारी के अनुसार, इस ईधन का इस्तेमाल लग्जरी गाड़ियों में किया जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें