कानपुर में डंपर और वैन की जबर्रदस्त टक्कर में महिला की मौत, 7 लोग घायल

Deepakshi Sharma, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 2:14 PM IST
  • कानपुर में प्रसुता को लेकर बिधनू सीएचसी जा रही एक वैन की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
डंपर और वैन की जबर्रदस्त टक्कर में महिला की हुई मौत

कानपुर. कानपुर के रमईपुर में प्रसूता को लेकर बिधनू सीएचसी जा रही वैन की टक्कर तेज रफ्तार डंपर से हो गई। इस भयानक हादसे में वैन में सवार पड़ोसी महिला की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर, प्रसूता महिला और ससुरालजनों सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर जब पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों की मदद से उन्होंने घायलों को हैलट में भर्ती कराया. साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल नौबसता खाड़ेपुर गांव निवासी शटरिंग कारीगर अजय वर्मा उर्फ मिथुन की पत्नी सोनी उर्फ मंजू गर्भवती थी. गुरुवार देर रात सोनी को प्रसव पीड़ा होने पर मिथुन उसे लेकर मां विमला, भाई सुनील, रिश्तेदार प्रमोद वर्मा, पड़ोसी लक्ष्मीदेवी के साथ ड्राइवर शिवम संग वैन से बिधनू सीएचसी लेकर जा रहा था. इस दौरान सेन पश्चिम पारा से लक्ष्मीदेवी की आशा बहु बेटी सुधा भी गाड़ी में बैठ गई. जैसे ही वैन रमईपुर तेजीपुरवा के पास पहुंची. उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वैन में टक्कर मार दी.

सर्राफा बाजार 17 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सोना सस्ता, चांदी हुई महंगी

इस पूरे हादसे में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी को बिधनू सीएचसी ले गई. जहां पर डॉक्टर ने लक्ष्मीदेवी को मृत घोषित कर दिया और बाकी सातों घायलों को हैलट रेफर कर दिया. जहां प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. इस हादसे में उसके पैर में भी फ्रैक्चर आया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें