कानपुर में डंपर और वैन की जबर्रदस्त टक्कर में महिला की मौत, 7 लोग घायल
- कानपुर में प्रसुता को लेकर बिधनू सीएचसी जा रही एक वैन की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर. कानपुर के रमईपुर में प्रसूता को लेकर बिधनू सीएचसी जा रही वैन की टक्कर तेज रफ्तार डंपर से हो गई। इस भयानक हादसे में वैन में सवार पड़ोसी महिला की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर, प्रसूता महिला और ससुरालजनों सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर जब पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों की मदद से उन्होंने घायलों को हैलट में भर्ती कराया. साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल नौबसता खाड़ेपुर गांव निवासी शटरिंग कारीगर अजय वर्मा उर्फ मिथुन की पत्नी सोनी उर्फ मंजू गर्भवती थी. गुरुवार देर रात सोनी को प्रसव पीड़ा होने पर मिथुन उसे लेकर मां विमला, भाई सुनील, रिश्तेदार प्रमोद वर्मा, पड़ोसी लक्ष्मीदेवी के साथ ड्राइवर शिवम संग वैन से बिधनू सीएचसी लेकर जा रहा था. इस दौरान सेन पश्चिम पारा से लक्ष्मीदेवी की आशा बहु बेटी सुधा भी गाड़ी में बैठ गई. जैसे ही वैन रमईपुर तेजीपुरवा के पास पहुंची. उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वैन में टक्कर मार दी.
इस पूरे हादसे में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी को बिधनू सीएचसी ले गई. जहां पर डॉक्टर ने लक्ष्मीदेवी को मृत घोषित कर दिया और बाकी सातों घायलों को हैलट रेफर कर दिया. जहां प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. इस हादसे में उसके पैर में भी फ्रैक्चर आया था.
अन्य खबरें
कानपुर मर्डर: बैंककर्मी को बहन संग देख भाई ने मारा था, प्रेमिका ने साफ किया था फर्श से खून
कानपुर: 3 दोस्तों के साथ आया घर में चोरी करने, नींद आई तो AC चलाकर सो गया फिर सुबह...