UP में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से क्यों पीटा गया? पढ़िए पूरी खबर

Swati Gautam, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 3:53 PM IST
  • कानपुर स्थित शिवगोदावरी के छबीलेपुरवा गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने के साथ-साथ अमानवीय व्यवहार किया. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से छुड़वाकर कर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. file photo

कानपुर. उत्तरप्रदेश के कानपुर स्थित शिवगोदावरी के छबीलेपुरवा गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. युवक को पीटने के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. जिसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया और युवक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे बेरहमी से युवक को पीटा गया?

शिवगोदावरी के छबीलेपुरवा में आज सुबह यानी शनिवार को खाली मकान में घुसे युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच लोगों ने युवक के हाथ रस्सी से बिजली के खंभे में बांध दिया जिसके बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए जमकर पीटा. इस दौरान युवक लगातार लोगों से माफी मांगता रहा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और लगातार उसकी पिटाई की.

शहीदों के लिए दो मिनट मौन भी न रख सके विधायक, हंसते हुए फोटो वायरल

चकेरी इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि युवक को चोरी के आरोप में पब्लिक ने पीटा है. जिसका कांशीराम अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है. फिलहाल तहरीर मिलने पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम छबीले पुरवा निवासी अरबाज बताया जा रहा है. इस दौरान भीड़ ने उसे दोबारा चोरी नहीं करने की चेतावनी देकर पुलिस के हवाले किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें