डिप्रेशन में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पड़ोसियों को लगा किसी ने पटाखा फोड़ा

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 2:14 PM IST
कानपुर जिले के नवाबगंज बाजार में एक 30 साल के युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. देर से घर लौटे इस युवक ने रात में तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली. आसपास के लोगों को लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है, ये सोच कर वे दोबारा सो गए. 
डिप्रेशन में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कानपुर जिले के नवाबगंज बाजार में एक 30 साल के युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. देर से घर लौटे इस युवक ने रात में तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली. आसपास के लोगों को लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है, ये सोच कर वे दोबारा सो गए. सुबह उठे तो मंज़र कुछ और ही था.

दरअसल, नवाबगंज बाजार निवासी महेश कुमार गुप्ता की सब्जी मंडी में जनरल स्टोर की एक दुकान है. घर में पत्नी उमा हैं जिनकी कई सालों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वहीं बड़ा बेटा चंदन कुमार है और छोटा बेटा आशीष कुमार था. पिता के मुताबिक बुधवार की देर रात तक आशीष घर नहीं लौटा था. देर रात किसी समय आशीष घर लौटा, घर के बाहर तखत पर बैठकर उसने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली. आसपास के लोगों को लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है. लेकिन सुबह 6:00 बजे जब पिता महेश की नींद खुली तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर तखत पर बेटा आशीष लहूलुहान पड़ा था. बगल में तमंचा रखा हुआ था. पत्नी उमा भी वही बगल में बैठी हुई थी.

दर्दनाक हादसाः एक पल में खत्म परिवार, बच्चों समेत पत्नी की मौत, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग

पिता महेश ने फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची. जहां से 315 बोर का तमंचा और युवक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. वहीं फॉरेंसिक जांच में आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की गई है. इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने कहा कि मौके पर से तमंचा और मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों ने आत्महत्या किए जाने की तहरीर दी है. जंग.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें