कानपुर चिड़ियाघर में मना बब्बर शेर अजय का बर्थडे, केक कटिंग के साथ हुआ डांस

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 12:51 AM IST
  • कानपुर के जू में रविवार को चिड़ियाघर प्रशासन ने बब्बर शेर अजय का जन्मदिन दर्शकों के साथ धूम-धाम से मनाया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसए के कुलपति डीआर सिंह एवं उनके परिजनों को बुलाया गया था. इस मौके पर अजय के बाड़े के पास केक काटा गया. इसके साथ ही उसे स्पेशल डिश भी परोसी गयी.
कानपुर चिड़ियाघर में प्रशासन और दर्शकों ने मिलकर मनाया बब्बर शेर अजय का जन्मदिन

कानपुर. अंकल..अभी बब्बर शेर के बर्थडे का केक कटा तो नहीं. नहीं बेटा.… एक बजे कटेगा. थैंक गॉड, हम लेट नहीं हुए, यह कहते हुए नन्हीं आराध्या चहक उठी. उसने गेटकीपर को थैंक्यू बोला और अपने परिजनों की ओर दौड़ लगा दी. कुछ ऐसा ही उत्साह और उमंग दर्शकों के बीच दिखाई दिया. जो कि रविवार को अपने चहेते बब्बर शेर अजय का बर्थडे मनाने जू आए थे. जिसे चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों के साथ मिलकर धूम-धाम से मनाया.

कानपुर चिड़ियाघर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसए के कुलपति डीआर सिंह एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया था. प्रशासन ने केक काटने की व्यवस्था भी बब्बर शेर के बाड़े के पास ही की थी. इस केक को सीएसए कुलपति के पिता प्रो. एएल सिंह ने काटा. इस मौके पर कीपर राकेश ने जमकर डांस भी किया. हालांकि अजय को केक नहीं खिलाया गया. लेकिन उसे एक्स्ट्रा चिकन जरूर परोसी गयी.

देश के सभी 15 साल पुराने वाहन कबाड़ में जाएंगे, तीन गुना होगा नवीनीकरण शुल्क

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक एके सिंह, डॉ.यूसी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुप्ता आदि लोग भी मौजूद रहे. इसके अलावा बर्थडे बॉय अजय के लिए दर्शक अपने साथ भी केक लेकर आए थे. जिसे लोगों ने अपने परिजनों के साथ शेर के बाड़े के पास काटा. इसके साथ में बब्बर शेर के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली. 

अखिलेश यादव और पत्रकारों में नोक झोंक में क्रॉस केस दर्ज, सपाईयों का प्रदर्शन

इस मौके पर सहायक निदेशक एके सिंह ने बताया कि अजय का जन्म रायपुर चिड़ियाघर में 13 साल पहले 14 मार्च 2008 को हुआ था. जिसके बाद 2016 में इसे कानपुर लाया गया. बब्बर शेर अजय के दो बच्चे सुंदरी व प्रिंस है. जिनमें से 9 अप्रैल को शेरनी सुंदरी का जन्मदिन है. सहायक निदेशक के अनुसार इसे भी दर्शकों के साथ मनाया जाएगा.

UP के इस थाने में फरमान, पुलिसकर्मी ईयरफोन लगाए और सादे कपड़े में दिखे तो...

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें