जल लेकर आ रहे कांवड़िए ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने ऐसी की पहचान
- सरसौल में महाराजपुर स्थित आरके एजूकेशनल सेंटर में कावड़ यात्रा पर आए एक श्रद्धालु ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक फतेहपुर के अल्लीपुर कल्याणपुर निवासी श्रीराम पासवान (25) बताया जा रहा है.

कानपुर: कानपुर के सरसौल में महाराजपुर स्थित आरके एजूकेशनल सेंटर में कावड़ यात्रा पर आए एक श्रद्धालु ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक फतेहपुर के अल्लीपुर कल्याणपुर निवासी श्रीराम पासवान (25) बताया जा रहा है. जेब में मिले मोबाइल नंबर से उसकी पहचान की गई.
मृत्य के पिता सोहनलाल ने बताया कि श्रीराम पांच मार्च को साथियों के साथ कांवड़ लेकर बाराबंकी के लोधेश्वर गया था. मंगलवार सुबह वहां से लौट रहा था. परिजनों ने बताया कि फोन पर उसने बताया था कि वह रामादेवी में है. इसके बाद से मोबाइल बंद हो गया. बुधवार सुबह पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजन आत्महत्या का कारण नही बता सके हैं.
विकास दुबे पर बन रही फिल्म को नहीं मिली कानपुर में शूटिंग की अनुमति
महाशिवरात्रि का त्योहार आज यानी गुरुवार 11 मार्च को है. पूरे प्रदेशभर से कांवड़िए हरिद्वार और अन्य स्थानों पर कावंड़ में गंगा जल लेने को जाते हैं. इस बार हरिद्वार में कुंभ लगा है. शिवभक्त कांवड़ यात्रा लेकर असमंजस में हैं. उन्हें लग रहा है कि हरिद्वार में कुंभ की वजह से कांवड़ यात्रा रोक दी गई है. जबकि कांवड़ यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. हरिद्वार से इक्का-दुक्का ही कांवड़िए गंगा जल ला रहे हैं.
DVS कॉलेज में MSC प्रीवियस के 2 छात्रों को छोड़ सभी फेल, यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
हरिद्वार में भी अभी तक कांवड़ियों की ऐसी भीड़ नहीं है, जैसी पिछले सालों में होती थी. रोडवेज बसों व अन्य वाहनों से दूरदराज के भोले के भक्त कांवड़ में जल लाने के लिए हरिद्वार कई दिन पहले से जाने शुरू हो जाते थे. रोडवेज बसों पर इनकी कांवड़ बंधी दिखाई देती थीं, लेकिन अभी तक ये दिखाई नहीं दे रही हैं. जिले के मार्गों पर कांवड़िए कांवड़ लाते नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. कांवड़ यात्रा के मार्ग पर चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात हैं.
अन्य खबरें
किन्नर समाज करवा रहा युवक युवती की शादी , गुरुवार शाम निकाली जाएगी बारात
गैंगरेप पीड़िता से अभद्र सवाल पूछने और लापरवाही के मामले में 4 दरोगा निलंबित
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, मंडी भाव
विकास दुबे पर बन रही फिल्म को नहीं मिली कानपुर में शूटिंग की अनुमति