अवैध निर्माण पर चला KDA का बुलडोजर, भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी
- कानपुर न्यू सीटी बसाने के लिए केडीए ने गंगा बैराज से सिंहपुर के बीच पड़ने वाले सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. साथ ही बिल्डरों के द्वारा बनाए गए अवैध मकानों और सड़कों को भी तोड़ दिया.

कानपुर. जिले में न्यू कानपुर सीटी बसाने के लिए केडीए ने बुलडोजर चलाया. गंगा बैराज से सिंघपुर के बीच पड़ने वाले सरकारी जमीनों पर बनाई गई अवैध सड़कों को ध्वस्त करर दिया गया. साथ बिना नक्शे और बिना आदेश के बनाए गए मकानों को भी तोड़ दिया गया. पहले चरण में न्यू कानपुर सीटी को 57 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गए था. पहले चरण के तहत विकसित क्षेत्र में सिंहपुर कछार की जमीनें भी शामिल हैं. केडीए की कार्रवाई के तहत 3 अक्टूबर को 33 बीघे में से करीब 50 करोड़ की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.
इस अवैध कब्जे के तहत पड़ने वाले निजी आवासीय कॉलोनी बनाने वालों को नोटिस भी दिया गया था मगर उन्होने कब्जा नहीं छोड़ा. जिसके बाद केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए अपर सचिव गुडाकेश शर्मा और तहसीलदार अजीत सिंह को निर्देश दिए. जिसके बाद तहसीलदार अजीत सिंह और अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माणों को ढाह दिए. इस निर्माण में से ज्यादातर सड़कें ऐसी थीं जिसे डेवलपर्स ने अवैध रूप से बनाए थे.
कानपुर: अस्पताल के टॉयलेट में जन्मे बच्चे के मामले की 4 सदस्यीय टीम करेगी जांच
दरअसल केडीए वीसी ने निर्देश दिया था कि सरकारी जमीन में पड़ने वाले बिजली के खंभे और दीवारों को भी गिरा दिया जाए. आने जाने का रास्ता भी नहीं छोड़ा जाए. साथ ही उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि किसी भूमाफिया के झांसे में न आएं. उन्होंने कहा कि सस्ता जमीन लेने के चक्कर में सारा नुकसान जमीन खरीदने वालों का होगा. बिल्डर का कुछ भी नुकसान नहीं होगा. आप किसी भी जमीन लेने से पहले ये पड़ताल जरुर कर ले कि जहां से आप जमीन ले रहे हैं वहां का नक्शा पास है या नहीं. उन्होंने बताया कि ऐसी अवैध कॉलोनियों के नक्शे केडीए से पास नहीं कराए जाते हैं.
अन्य खबरें
सावधान: कई रात बिना सोए Free Fire गेम खेलता रहा बच्चा, मानसिक हालत बिगड़ी, भर्ती
Kanpur Weather Forecast: कानपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले दो दिनों तक बन रहे आसार
BARC Exam 2021 : 29 अक्टूबर को होगी security guard exam, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
UP में डेंगू का कहर, शनिवार को 280 नए मरीजों की पुष्टि, लखनऊ में डेंगू के 32 नए मरीज