घर बैठे जान सकेंगे जमीन की पोजिशन, 150 आवासीय योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन डालेगा KDA

Indrajeet kumar, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 2:26 PM IST
  • कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur development Authority) ने ब्रिटिश काल से अब तक के लगभग 150 आवासीय परियोजनाओं के ब्यौरा को ऑनलाइन करने जा रहा है. इन सभी परियोजनाओं के ब्यौरा ऑनलाइन होने के बाद आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक पर सारी जानकारी ले सकते हैं.
कानपुर विकास प्राधिकरण

कानपुर. कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur development Authority) अब ब्रिटिश काल से अब तक के लगभग 150 आवासीय परियाजनाओं की जानकारी ऑनलाइन करने जा रहा है. इन सारी योजनाओं के विवरण को अब इंटरनेट के जरिए एक क्लिक पर जाना जा सकता है. पहली बार KDA अपनी सभी योजनाओं का डिजिटल डायरी बनाने जा रहा है. KDA ने इसके लिए पूरी तरह से तैयारी शुुरु कर दी है. इन डिजिटल डायरी के मदद से आप कुछ ही मिनटों में किसी भी आवासीय योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. इन सभी जानकारियों को आप KDA की ऑफिसियल वेबसाइट www.kdaindia.co.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

KDA की इस टिजिटल डायरी से आप ये भी जान सकेंगे कि KDA ने किस योजना के लिए कितनी जमीन अधिगृहित की है. साथ ही आप ये भी जान सकते हैं कि कहां से कितने भूखंड काटे गए हैं. कहां कितने पार्क, सामुदायिक भवन बनाए गए हैं और सड़कों के साथ क्या क्या सुविधाएं दी गईं हैं.  इसके साथ आप ये भी जान सकते हैं कि संबंधित योजना का क्षेत्रफल क्या था और इस योजना को पूरा करने में कितनी लागत आई. इस डायरी की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसमें आवंटित भूखंडों और कब्जा मिल चुके दोनों ही भूखंडों का भी विवरण होगा.

अवैध निर्माण पर चला KDA का बुलडोजर, भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी

इस डिजिटल डायरी के मदद से आप ये भी जान सकेंगे कि किस योजना के तहत कितनी जमीन खाली है. मतलब ये कि अगर आप किसी योजना के तहत जमीन खरीदना चाहते हैं तो KDA दफ्तर के चक्कर काटे बगैर भी सारा अपडेट जान सकते हैं. इसकी मदद से आप संबंधित योजना में जमीन खरीदने के लिए सर्किल रेट के मुताबिक अपने लिए भूखंड खरीदने का बजट पहले ही बना सकेंगे. अगर बिक्री के लिए भूखंड जारी किये जा रहे हैं तो आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं. सात ही रजिसट्रेशन और नीलामी की सूचनाएं भी पा सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें