KDA बसाएगा न्यू कानपुर सिटी, चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां, सिंहपुर में टाउनशिप बनेगी
- कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने न्यू कानपुर सिटी योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत कानपुर के पास एक नई सिटी बसाई जाएगी. चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां और सिंहपुर में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी.

कानपुर: केडीए ने नए साल के लिए शहर वासियों के लिए आवासीय योजनाओं की बौछार की है. करीब 26 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यू कानपुर सिटी विकसित करने की मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां और सिंहपुर में टाउनशिप विकसित करेगा. साथ ही नई आवासीय योजनाओं में एक ही भूखंड पर घर और दुकान बना सकेंगे. माती आवासीय योजना की जल निकासी की समस्या को भी खत्म किया जाएगा. केडीए की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में ये अहम फैसले लिए गए.
केडीए बोर्ड बैठक में साल 2031 तक के लिए बने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट पर सहमति बनी. ये ड्राफ्ट मार्च 2021 तक फाइनल हो जाएगा. इसके तहत न्यू कानपुर सिटी बसाई जाएगी. चकेरी, कुलगांव और रूमा में 1000 करोड़ रुपये की लागत से नई टाउनशिप बनाई जाएगी. साथ ही बिनगवां में 47 हेक्टयेर और सिंहपुर में 54 हेक्टेयर के क्षेत्र में निजी टाउनशिप बनाने की मंजूरी दी गई है.
कानपुर में ठंड का कहर, हर्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 2 मरीजों की अस्पताल में मौत
बता दें कि न्यू कानपुर सिटी योजना पर बीते 26 सालों से काम चल रहा था. अब जाकर इसे मंजूरी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना से केडीए को अरबों रुपये का मुनाफा होगा. इसके तहत लोगों को मकान, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, अस्पताल, पार्क, कमर्शियल स्पेस समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
अन्य खबरें
कानपुर में ठंड का कहर, हर्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 2 मरीजों की अस्पताल में मौत
पीयूष जैन से मिले 197 करोड़ ना टर्नओवर, ना टैक्स-जुर्माना पर छूटेगा, केस चलेगा: DGGI
पीयूष जैन ने इनकम टैक्स से मांगे जब्त रुपए, कहा- टैक्स-जुर्माना में 52 करोड़ काटो, बाकी दो
कानपुर: मेट्रो में पहले दिन 30 हजार यात्रियों का आंकड़ा पार, जानिए किसने लिया पहला टिकट