खुशखबरी! लाइफ लाइन ट्रेन पहुंचीं पनकी स्टेशन, जानें कब से कब तक करा सकते है इलाज
- देश का पहला चलने फिरने वाला रेल अस्पताल जिसका नाम लाइफ लाइन ट्रेन है, पनकी स्टेशन तक पहुंच चुका है. इस लाइफ लाइन ट्रेन की ओपीडी करीब ही बने एक स्कूल में खोली जाएगी, जहां से लोग अपना इलाज करवाने के लिए पंजीयन करा सकेंगे.

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रहने वाले सभी शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश का पहला चलने फिरने वाला रेल अस्पताल जिसका नाम लाइफ लाइन ट्रेन है, पनकी स्टेशन तक पहुंच चुका है. इस लाइफ लाइन ट्रेन को पनकी स्टेशन से पावर हाउस तक जाने वाली रेललाइन पर स्थित ई-ब्लाक में खड़ा किया गया है.
यह चलता फिरता अस्पताल एक सात डिब्बों वाली एक ट्रेन है. इस लाइफ लाइन ट्रेन में मरीजों का मुफ्त में इलाज और उनकी सर्जरी की जा सकेगी. इस लाइफ लाइन ट्रेन की ओपीडी करीब ही बने एक स्कूल में खोली जाएगी, जहां से लोग अपना इलाज करवाने के लिए पंजीयन करा सकेंगे.
कानपुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, शादीशुदा महिला को भगाने का आरोप
लाइफ लाइन अस्पताल की ओपीडी में पंजीयन कराने के लिए आधारकार्ड या व्यक्ति की कोई भी अन्य आईडी या पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा. लोग इस लाइफलाइन ट्रेन में 5 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक उपचार करा सकते हैं.
यूपी धर्मांतरण: उमर गौतम का साथी सलाउद्दीन गुजरात से अरेस्ट, 3 जुलाई तक रिमांड
इस ट्रेन के संबंध में पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया व शिविर के प्रभारी चंद्रकांत देशपांडेय ने बताया कि यह रेल, स्वास्थ्य और इंपैक्ट इंडिया संस्था के संयुक्त प्रयास शुरू किया गया है. यह देश का 213वां पड़ाव होगा.
इस लाइफ लाइन ट्रेन में नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद का आपरेशन, कानों का परीक्षण, कटे होंठों की मुफ्त में प्लास्टिक सर्जरी, 14 साल तक के बच्चों के मुड़े हाथों एवं पैरों का आपरेशन व इलाज किया जाएगा. इलाज के लिए लाइफ लाइन ट्रेन से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9820303974 भी जारी किया गया है.
अन्य खबरें
DL, RC के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा आसान, RTO परिसर में खुलेगा जनसुविधा केंद्र
कानपुर: गलत बिजली मीटर का डर दिखाकर वृद्धा को लूटा, पड़ा अटैक, तीन पर FIR
Video: हनुमान मंदिर की दानपेटी से भगवान को चढ़ाए रुपए चुराता महंत CCTV में कैद
कानपुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, शादीशुदा महिला को भगाने का आरोप