कानपुर: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर साथ दी जान, पेड़ से लटका मिला शव
- कानपुर में संदिग्ध अवस्था में एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कानपुर: शहर के डीएम कम्पाऊण्ड में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. दोनो के परिवार डीएम कम्पाऊण्ड में रहते हैं. देर रात परिजनों ने दोनो के शव पेड़ से लटके देखे. मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक डीएम कम्पाऊण्ड में रहने वाले स्वर्गीय होरीलाल का तीसरे नंबर का बेटा रवि उर्फ पिंटू ने अपने बगल के घर में रहने वाले मदन कनौजिया की बेटी शिखा उर्फ ब्लू ने देर रात फांसी लगा ली. परिजनों के मुताबिक दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी.
हिन्दुस्तान e संवाद: कोरोना काल में चुनौतियों से निपटने के टिप्स देंगे विशेषज्ञ
बताया जा रहा है कि रात लगभग डेढ़ बजे से दोनो अपने अपने घर से गायब थे. परिजनों ने दोनों की तलाश कि तो उनका शव कम्पाऊण्ड के क्लब हाउस के पेड़ से लटका मिला. कोतवाली पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दोनो का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी घरवालों को सौप दी गई है.
अन्य खबरें
हिन्दुस्तान e संवाद: कोरोना काल में चुनौतियों से निपटने के टिप्स देंगे विशेषज्ञ
कानपुर: सोने चांदी के दाम हुआ बदलाव, आज का भाव, सब्जी मंडी के थोक रेट
दिल्ली से कानपुर जा रही बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत, 5 घायल,यूपी CM ने जताया दुख
कानपुर मैट्रो का इंतजार खत्म, CM योगी ने दी 95.50 करोड़ की मंजूरी