कानपुर: पहले पति और पत्नी के बीच झगड़ा तो पत्नी के देवर को उतारा मौत को घाट
- जूही स्वदेशी मिल कैंपस में लापता युवक की ईंट से कुचल कर हत्या होने का खुलासा हुआ है. हत्या का आरोप मृतक की भाभी के पहले पति पर लगाया गया है.

कानपुर: शहर के जूही स्वदेशी मिल कैंपस से लापता युवक का रविवार को कैंपस में ही झाड़ियों में शव बरामद हुआ. जिसके बाद युवक की ईंट से कुचल कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. मृतक के भाई ने पत्नी के पहले पति पर हत्या का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक रायपुरवा लक्ष्मीपुरवा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक सुजीत प्रजापति की शादी दो माह पहले जूही बंबुरहिया की रहने वाली रूपा से हुई थी. रुपा की ये दूसरी शादी थी उसकी पहली शादी बारादेवी के रहने वाले सोनू के साथ हुई थी. जिससे दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन उनके बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों परिवार की सहमति पर रूपा ने दुबारा शादी की थी.
2021 तक गंगा बैराज से कानपुर के घर-घर में होने लगेगी वाटर सप्लाईः सत्यदेव पचौरी
दरअसल शनिवार दोपहर सुजीत ई-रिक्शा से पत्नी रूपा और 20 वर्षीय छोटे भाई प्रदीप प्रजापति को लेकर ससुराल आया था. जहां रूपा का पहला पति सोनू भी मिल गया. जिसके बाद रूपा और सोनू के बीच कहासुनी होने लगी. लेकिन इसी बीच ई-रिक्शा मालिक का फोन आया तो पत्नी और भाई को वहीं छोड़कर सुजीत ई-रिक्शा देने चला गया. सुजीत के लौटने पर प्रदीप वहां से गायब था. जिस पर पत्नी रूपा ने बताया प्रदीप सोनू के साथ निकला था. लेकिन जब देर रात तक प्रदीप घर नहीं लौैटा तो सुबह कंट्रोल रूम पर सूचना दी और दोपहर को जूही थाने में जाकर भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई.
सड़क घेरे पशुओं को हटाने गई नगर निगम की टीम पर भीड़ का हमला, मेयर की गाड़ी पर पथराव
जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने रविवार शाम को सुजीत को थाने बुलाया और उसे जूही स्थित स्वदेशी मिल कैंपस की झाड़ियों में ले गए. जहां प्रदीप का नग्न अवस्था में शव मिला. जूही थाना के इंस्पेक्टर संतोष आर्या का कहना है कि रायपुरवा का युवक लापता था.जूही थाने में रविवार दोपहर को ही उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई है.शाम को स्वदेशी मिल कैंपस में नग्न शव मिला है. प्रथमदृष्टया ईंट से चेहरा कुचलकर हत्या करना प्रतीत हो रही है. परिजनों ने मृतक की भाभी के पहले पति पर आरोप लगाया है. भाई की तहरीर पर गुमशुदगी में आरोपित सोनू के खिलाफ अपहरण और हत्या की धारा तरमीम की गई है.
अन्य खबरें
यूपी में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों से उड़ाए लाखों रुपये और गहने
2021 तक गंगा बैराज से कानपुर के घर-घर में होने लगेगी वाटर सप्लाईः सत्यदेव पचौरी
कानपुर की BIC मिलें होंगी बंद, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला: सत्यदेव पचौरी
कानपुर: कांशीराम अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार