कानपुर: प्रमिला पांडेय बनीं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यकारी समिति की सदस्य

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 9:08 PM IST
  • नगर निगम मुख्यालय में लोगों ने ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर की कार्यकारी समिति की मेंबर प्रमिला पाण्डेय को गुलदस्ता भेंट किया. जिसके बाद महापौर ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर की कार्यकारी समिति का मेंबर बनाये जाने पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया.
नगर निगम मुख्यालय में तमाम पार्षदों ने महापौर प्रमिला पाण्डेय को बधाई दी.

कानपुर- महापौर प्रमिला पाण्डेय को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर की कार्यकारी समिति का मेंबर बनाया गया है. काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन द्वारा इस आशय का एक पत्र महापौर को भेज दिया गया है. पत्र मिलने के बाद नगर निगम मुख्यालय में तमाम पार्षदों ने उन्हें बधाई दी.

बताते चलें कि नगर निगम मुख्यालय में लोगों ने ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर की कार्यकारी समिति की मेंबर प्रमिला पाण्डेय को गुलदस्ता भेंट किया. जिसके बाद महापौर ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर की कार्यकारी समिति का मेंबर बनाये जाने पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया.

आशू यादव हत्याकांड: यूपी की नंबर 1 लेडी डॉन बनना चाहती है मुख्य आरोपी दीपिका

आपको बताते चलें कि गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह और सभी छह जोन के जोनल अधिकारियों के साथ टैक्स को लेकर मीटिंग की थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि जेड स्क्वायर का दो साल का 13 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है लेकिन उसे वसूला नहीं जा पा रहा. बैठक में ही महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि शुक्रवार सुबह अधिकारी और कर्मचारी सीधे बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल पहुंचें और इसे सील कर दें.

भारतीय डॉक्टरों ने लंदन में लगवाया कोरोना वैक्सीन, दोस्तों को फोन पर दी जानकारी

कानपुर चिड़ियाघर में 10 पक्षियों की मौत, भोपाल रिसर्च सेंटर भेजे गए सैंपल

कानपुर में दो सर्राफा व्यापारियों को लूटा, बदमाश तीन लाख के जेवर लेकर फरार

शादी से मुकरने पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने की खुदकुशी

कानपुर: युपिका का कर रहा अपना 80 करोड़ का भवन नीलाम, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें