ओमान में शेख की गुलाम दो लड़कियों ने भेजा यूपी पुलिस को SOS- बचा लो नहीं तो...

कानपुर. ओमान में फंसी कानपुर और उन्नाव की दो महिलाओं ने डीसीपी के व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेज कर मदद की गुहार लगाई है जिसमें उन्होंने कहा कि ओमान के एक शेख ने उन्हें गुलाम बनाया हुआ. वह उनके साथ इतना गंदा व्यवहार करता है कि अगर ऐसा चलता रहा तो वे ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं बच पाएंगी. उन्हें जल्द से जल्द शेख के चंगुल से बाहर निकला जाए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन में आ गई है. क्राइम ब्रांच ने महिलाओं को शेख के चंगुल से बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए है. महिलाएं दूतावास के अलावा वहां के पुलिस अधिकारियों के भी सम्पर्क में हैं. वहीं गोवा पुलिस के अधिकारियों ने भी महिलाओं से संपर्क करने की कोशिश की है.
बता दें कि हाल ही में ओमान में फंसी उन्नाव की एक और पंजाब की दो महिलाओं को भी यानी कुल तीन महिलाओं को भी शेख ने बंदी बना कर रखा था जिन्हें शेख के चंगुल के बाहर निकालने में क्राइम ब्रांच सफल रही थी लेकिन इसके बाद क्राइम ब्रांच के सम्पर्क में एक उन्नाव की और एक कानपुर की पीड़िता आ गई है. पीड़िताओं में अपने वॉइस मैसेज में ये भी कहा कि जैसे उन्होंने तीन महिलाओं को मुक्त कराया है वैसे ही उन दोनों को भी जल्दी मुक्त करा दें.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर CM का निर्देश, अधिकारियों को 11 जुलाई तक छुट्टी नहीं
क्राइम ब्रांच ने ओमान में फंसी दोनों महिलाओं को शेख के चंगुल से बाहर निकालने का प्रयास तेज कर दिया है. मामले की जांच के दौरान पता चला है कि उनमें से एक पीड़िता वर्तमान में भारतीय दूतावास में रह रही है उसकी कोरोना की टेस्टिंग हो चुकी है. अब दूतावास उसके लिए फ्लाइट की टिकट आदि देख रही है. जल्द ही महिला वहां से भारत के लिए रवाना होगी. साथ ही बता दें कि क्राइम ब्रांच के सम्पर्क में गोवा के एसपी स्तर के अधिकारी भी आ गए हैं उन्होंने क्राइम ब्रांच से ईमेल आईडी समेत अन्य जानकारी मांगी है जिससे वह अपने यहां की पीड़िता को भी जल्द से जल्द वापस बुला सके।
अन्य खबरें
एक ही गैंग ने किया था मोतीपुर के ज्वेलर्स और मुर्गा व्यापारी का मर्डर
12वीं रिजल्ट में बोर्ड की अनुमति के बाद स्कूल देगा ग्रेस अंक, जानें पूरी जानकारी
थर्ड वेव : पांच से 50 साल के लोगों पर संक्रमण का ज्यादा खतरा, वैक्सीन ही बचाव
JEE थर्ड और फोर्थ फेज एग्जाम डेट का ऐलान, जानें फुल डिटेल्स