शहीदों के लिए दो मिनट मौन भी न रख सके विधायक, हंसते हुए फोटो वायरल

Smart News Team, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 2:09 PM IST
  • कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के पुखरायां में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत शहीद 13 सैन्य अफसरों के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा आयोजित किया गया. इस सभा में उपस्थित रहे विधायक का हंसते हुए फोटो वायरल हो रहा है.
लोगों ने उनकी इस तरह की हरकत को बेहद शर्मनाक बताया

कानपुर. हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर देश शोक में डूबा है और कई मंत्रियों की आंखें नम हैं. कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत व अन्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया. 

आयोजन में विधायक विनोद कटियार के हंसते नजर आने की एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है और तेजी से ट्रोल होने लगा. ट्विटर पर लोगों ने उनकी इस तरह की हरकत को बेहद शर्मनाक बताया तो किसी ने उनकी चाल और चरित्र पर सवालिया निशान उठाया. यूपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उनकी फोटो के साथ टिप्पणी की है.

दूरदर्शन पर आज से गोरखपुर से लाइव होगा भोजपुरी कार्यक्रम, इस समय होगा प्रसारित

बता दें कि, भोगनीपुर में देर शाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कैंडल मार्च भी निकलना था. वहीं, भाजपा विधायक विनोद कटियार इसमें शामिल हुए थे. इंटरनेट मीडिया पर वायरल उनकी हंसते हुए फोटो इसी आयोजन की ही बताई जा रही है. विधायक ने बताया कि मामले की जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों को दे दी गई है. उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से फोटो को छेड़छाड़ कर गलत पेश किया गया है. एसपी को भी जानकारी दे दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें