मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराकर वापस लाए गए जेल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 8:07 PM IST
  • मुख्तार अंसारी की अचानक तबियत बिगड़ने पर मंगलवार को बांदा जेल में भर्ती किया गया. जहां पर उनका दांत का इलाज होने बाद डॉक्टरों ने दवा देकर वापस जेल भेज दिया.
मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज कराकर वापस जेल लाया गया (FILE PHOTO)

कानपुर. मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का पिछले कई दिनों से तबियत खराब च रही थी. जब उनकी मंगलवार को अचानक तबियत में ज्यादा गिरावट आ गई तो जेल प्रशासन ने उन्हें बाँदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. वहीं मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने से पहले जेल प्रशासन ने जेल और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह भी ली. मिली जानकरी के अनुसार मुख्तार अंसारी पिछले कई दिनों से दन्त के दर्द से परेशान थे. जिसके हलते ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया 

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के भर्ती करने के लिए उन्हें पांच महीने बाद हाई सिक्योरिटी जेल बांदा मंडल कारागार से बाहर लाया गया. हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मेडिकल कॉलेज में दंत विशेषज्ञ सहित चार सदस्यीय टीम ने मुख़्तार अंसारी का इलाज किया. वहीं मुख्तार का इलाज करने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने दवा देकर करीब साढ़े चार बजे वापस जेल भेज दिया गया.

5 दिन पहले हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आए जुड़वा बच्चों की मौत, मां बाप ने लगाया एक दूसरे पर हत्या का आरोप

मुख़्तार अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में जेल अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि उनके दन्त में काफी दिनों से दर्द था. जिसको लेकर उन्होंने एमपी-एमएल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के दौरान शिकायत किया था. जिसके बाद चार दिन पहले अदालत से आदेश आया कि मुख्तार अंसारी का इलाज दंत विशेषज्ञ से कराया जाए. जिसके बाद उन्हें पूरी सुरक्षा में दोपहर तीन बजे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां पर करीब 40 मिनट तक उनका इलाज चला. इलाज के बाद उन्हें जेल वापस लाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें