दिवाली के दिन मासूम का मर्डर, दोनों फेफड़े निकाले, तांत्रिक पर हत्या का शक
- कानपुर में रूह हिला देने वाली घटना सामने आई जहां बच्ची पर नुकीली हत्यार से वार किया गया और उसके फेफड़े निकालकर हत्यारा अपने साथ ले गया. ग्रामीणों के अनुसार इस वारदात के पीछे किसी तांत्रिक का हाथ बताया जा रहा है.

कानपुर. कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम की बुरी तरह से हत्या कर दी गई है. साथ ही उसके फेफड़े भी निकाल लिए गए और चेहरे पर नुकीले हथियार से वार के भी निशान मिले. वहीं, शव को आज सुबह खेत पर गांव के लोगों ने देखा. रविवार और त्योहार होने की वजह से लोग घर आए हुए हैं.
घटना के बाद मौके पर करीब डेढ़ हजार की भीड़ इकट्ठा हो गई. शव को नहीं उठऩे की बात कहकर घटनास्थल पर बड़े अधिकारी की आने की मांग करने लगे. जिसकी सूचना पाकर पुलिस के साथ डॉग स्कवायड पहुंचा है. लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग सका.
जनपद से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित भदरस गांव निवासी करन कुरील की बच्ची है. जो शाम को घर के बाहर खेल रही थी. जहां परिवार के कुछ सदस्य खेत गए थे. बच्ची की मां त्योहार होने के कारण दिये तैयार कर रहीं थीं. फिर तैयार दिए को द्वार पर रखने के लिए मां ने अपनी दोनों बेटियों को बुलाया तो उनमें से सिर्फ एक ही आई और दूसरी बच्ची श्रेया उर्फ भूरी नहीं आई. इसके बाद परिजन ने ग्रामीणों संग रात भर उसे ढूढ़ा, लेकिन कुछ नहीं मिला.
बदमाशों ने बंदूक दिखाकर पेट्रोल पंप लूटा, 60 हजार नकदी और CCTV का डीवीआर चुराया
रविवार सुबह कुछ लोग खेतों की ओर गए तो उन्होंने गन्नू तिवारी के सरसों के खेत में बच्ची का शव पाया. जहां पर वह लहुलूहान हालत में बिना कपड़े के मिली. साथ ही पैरों में रंग लगा हुआ था. शव के पास नमकीन के खाली के पैकेट भी मिले और जिससे लोगों को शक है कि हत्या तांत्रिक ने की है. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और फिर पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
फर्जी जमानतगीर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आएगा. तब तक शव को नहीं उठाएंगे. जिसकी सूचना पर घाटमपुर कोतवाली पुलिस पहुंची. फिर कुछ देर बाद करीब 9 बजे एसएफएल टीम और डॉग स्कवायड भी पहुंचा. लेकिन, उस स्थान पर कई लोगों के गुजर जाने से खोजी कुत्ते भी पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाएं.
अन्य खबरें
कानपुर: विकास दूबे व 14 के असलहा लाइसेंस बने फर्जी दस्तावेज पर, होगी कार्रवाई
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, क्या है आज का मंडी भाव
दीपावली के बाद रूसी वैक्सीन का ट्रायल, कानपुर का GSVM कॉलेज पूरा करेगा प्रोसेस
दो थप्पड़ के बदले दोस्त ने ही दोस्त को उतरा था मौत के घाट