डेंगू-मलेरिया, वायरल बुखार की चपेट में कानपुर, 24 घंटे में 6 की मौत, 40 नए केस

Somya Sri, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 3:48 PM IST
  • कानपुर में डेंगू और वायरल बुखार के केस लगातर बढ़ रहें हैं. स्थिति ये बन गए है कि मरीजों से सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल हो गए हैं. वहीं ओपीडी में भी एक दिन में सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं.
डेंगू-मलेरिया, वायरल बुखार की चपेट में कानपुर, 24 घंटे में 6 की मौत, 40 नए केस (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. फिरोजाबाद के हालात तो खराब थे ही अब डेंगू और वायरल बुखार कानपुर की भी स्थिति खराब कर रहा है. अस्पतालों में डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों में रोजाना वृध्दि दर्ज की जा रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन को थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए. स्थिति ये बन आई है कि मरीजों से सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल हो गए है. निजी अस्पतालों में भी रोजाना मरीजों की वृध्दि हो रही है. ओपीडी में भी एक दिन में सौ से अधिक मरीज पहुँच रहे हैं. वहीं डेंगू का भी प्रकोप रोजाना बढ़ता जा रहा है लोग डेंगू के चपेट में भी आ रहे है.

बचने के उपाय

घरों के आसपास सफाई रखें और कूलर व गमलों में या किसी अन्य जगह पर पानी न जमा होने दें. इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव करें. हल्का सा भी लक्षण होने पर मरीज तुरंत नजदीकी अस्पताल जाए. बता दें कि जिस भी मरीज को हल्का बुखार हो रहा है उसकी मलेरिया, डेंगू और कोरोना की जांच कराई जा रही है, जिससे रोग का तत्काल पता चल सकें. मरीज के हल्के भी लक्षण मिलने पर सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं.

मंडी से सब्जी ला रहे किसानों के लोडर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

24 घंटे में 6 लोगों की मौत

कानपुर की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. आंकड़े बताते है कि पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की तेज बुखार से मौत हुई हैं. जिसमें चार बच्चें शामिल हैं. शहर में वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग और हैलट प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी हैं. इस वायरल बुखार ने अस्पताल प्रशासन की लचर व्यावस्था का भी पर्दाफाश कर दिया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास नाकाफी दिखाई दे रहे है. अब तक कानपुर में डेंगू के 40 और मरीजों की पुष्टि हुई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें