कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 126 ट्रेनों का बदलेगा समय, नया टाइम शेड्यूल ऐसे जानें
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली, यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल के कई इलाकों में जाने वाली 126 ट्रेनों का समय शेड्यूल आने वाले 10 सितंबर से बदल जाएगा. इन ट्रेनों में तेजस एक्सप्रेस, फरक्का, साबरमती और वैशाली एक्सरप्रेस जैसी कई लंबे रूट पर चलने वाली कई ट्रेन शामिल हैं.

कानपुर. अगर आप रेल यात्री हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. भारतीय रेलवे ने यूपी के कानपुर सेंट्रल से होकर दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में आने-जाने वाली 126 ट्रेनों का समय बदल दिया है. आने वाले 10 सितंबर ये सभी ट्रेनें अपनी नए शेड्यूल टाइम के अनुसार चलेंगी. इन ट्रेनों में तेजस एक्सप्रेस से लेकर स्पेशल गोमती एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, पुरी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस समेत अन्य रेल गाड़ियां शामिल हैं. रेलवे के अनुसार, समय-समय पर इन ट्रेनों के नए समय की जानकारी दे दी जाएगी.
गौरतलब है कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से मौजूदा समय में 350 ट्रेनें रोज होकर गुजरती है. उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार, सितंबर की 10 तारीख से 126 ट्रेनों के समय में परिवर्तन शुरू हो जाएगा जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा.
14 सितंबर तक लखनऊ से नहीं चलेंगी ये पांच जोड़ी ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
तेजस एक्सप्रेस का भी होगा नया टाइम शेड्यूल
रेलवे के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होकर दिल्ली जाने वाली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया जाएगा. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सप्ताह में 4 दिन लगातार चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) स्टेशन पर रात को 8:35 पर आकर 5 मिनट रुकने के बाद 8:40 पर रवाना होती है. जो 12 सितंबर 2021 से रात 8 बजकर 25 मिनट पर आकर 8:30 पर रवाना होगी.
वहीं सितंबर में ही स्पेशल गोमती एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, पुरी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस सहित 126 आने-जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा. नए समय की सूचना रेलवे विभाग के द्वारा समय-समय पर दी जाएगी. यात्रियों को ऐसे में रेलवे की साइट पर विजिट करके संबंधित ट्रेन का पता करना होगा. यात्रियों को ये सलाह दी जाती है कि वह कानपुर से यात्रा करने से पहले ट्रेन का समय जरूर देख लें.
अन्य खबरें
कानपुर: इंस्पेक्टर की किशोरी के साथ घिनौनी हरकत, शरीर पर जगह-जगह नोचने के निशान
अफगानिस्तान में फंसी कानपुर की हिना, फोन पर बोली- प्लीज बचा लो...
राम मंदिर में दान के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी, शातिरों ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा
अब कानपुर से प्रयागराज का सफर होगा आसान, इतने घटें में यात्रा कर सकेंगे पूरी