कानपुरः भुवनेश्वर-दिल्ली की 3 राजधानी स्पेशल ट्रेनों का बदला टाइम, जानें

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 11:28 PM IST
  • भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीन राजधानी स्पेशल ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. कानपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों के समय के बदलाव की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी है.
भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई स्पेशल ट्रेनों का समय बदल गया है.

कानपुर. उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर से होकर गुजरने वाली तीन राजधानी स्पेशल ट्रेनों को समय बदल दिया है. ये तीनों ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलती हैं. कानपुर होकर गुजरने वाली इन तीनों ट्रेनों के समय बदलने की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच शनिवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर से 7 बजकर 15 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वहां से निकलने के बाद रात 9 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं 02856 ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5 बजे चलेगी और कानपुर रात को 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी.

यूपी में सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती का रास्ता साफ,2005 से अटकी थी भर्तियां

भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच बुधवार और रविवार को चलने वाली 02825 राजधानी स्पेशल ट्रेन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर भुवनेश्वर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजक 40 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. रात को 9 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन नंबर 02826 दिल्ली से शाम 5 बजे चलेगी और रात को 9 बजकर 45 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी.

कानपुर: एयरफोर्स कर्मचारी की बहु ने किया सुसाइड, ससुर और पति गिरफ्तार

सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली 02823 राजधानी स्पेशल ट्रेन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भुवनेश्वर से चलेगी और अगले दिन 4 बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी. वापसी से मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलने वाली 02824 ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5 बजकर चलेगी और कानपुर रात को 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. कानपुर से 9 बजकर 50 मिनट पर चलकर भुवनेश्वर अगले दिन 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें