B.Tech के फेल हुए स्टूडेंट्स को पास करेगा HBTU, फिर भी नहीं संतुष्ट तो दे सकते हैं एग्जाम
- हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय(Harcourt Butler Technical University) कानपुर ने कुलपति के सहमति के बाद ऑनलाइन परीक्षा में फेल हुए सत्र 2020-21 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के सभी छात्रों को न्यूनतम अंक देते हुए पास कर दिया जाएगा.

कानपुर.हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय(Harcourt Butler Technical University) कानपुर ने कुलपति के सहमति के बाद ऑनलाइन परीक्षा में फेल हुए सत्र 2020-21 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के सभी छात्रों को न्यूनतम अंक देकर पास किया जाएगा. इसके बाद भी यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हो पता है, तो वह ऑफलाइन रेगुलर एण्ड सेमेस्टर परीक्षा के समय सम्बंधित सेमेस्टर की परीक्षा दे सकता है.
कोरोना महमरी के कारण बीते डेढ़ साल से सभी स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन ही कक्षा चल रही थी. हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय(Harcourt Butler Technical University) के छात्रों का भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करवाया जा रहा था. इस दौरान हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन लिया गया था. सत्र 2020-21 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा आदि के आधार पर ही उत्तीर्ण किया गया था. जिसमे विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए थे.
मंदिर के बाहर खड़ा युवक महिलाओं को देखकर गा रहा था गाना, फिर हुआ ये...
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाया था. छात्रों की नाराजगी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने काफी दिनों तक इस पर मंथन किया. कुलपति के साथ बैठक में यह फैसला किया गया कि सत्र 2020-21 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के सभी छात्रों को न्यूनतम अंक देते हुए पास कर दिया जाए. यूनिवर्सिटी के डीन एके़डमिक प्रदीप कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को इस बात की जानकारी दे दी है. जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. साथ में डीन एके़डमिक प्रदीप कुमार ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, उसे लगता है की और अधिक नंबर उसे मिल सकते थे तो वह ऑफलाइन रेगुलर एण्ड सेमेस्टर परीक्षा के समय सम्बंधित सेमेस्टर की परीक्षा दे सकता है.
अन्य खबरें
कानपुर में ट्रिपल मर्डर, घर में फंदे में लटके मिला दंपति और बेटे का शव
कानपुर में सपा नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बीच बाजार दौड़ा कर मारी थी गोली
महात्मा गांधी जयंती पर कानपुर में निकली कार रैली, चला स्वच्छता अभियान, देंखे photos
कानपुर BJP विधायक ने मनीष की पत्नी को सौंपा 30 लाख का चेक, उठाई CBI जांच की मांग