ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
- कानपुर में महाराजपुर हाईवे पर आज सुबह एक ट्रक ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर चलाया और हाईवे को आधे घंटे तक जाम रखा.

कानपुर. महाराजपुर हाइवे पर आज सुबह एक ट्रक ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर पत्थर चलाकर करीब आधे घंटे तक हाईवे जाम रखा.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया.
राम नगर फतेहपुर निवासी लवकुश एचएएल में मजदूरी काम करता था. वह महाराजपुर स्थित भदासा गांव में अपने जीजा कल्लू के घर पर रहता था. लवकुश गुरुवार की सुबह एचएएल के लिए साइकिल से निकला था. महाराजपुर हाइवे के जरिए वह एचएएल के लिए जा रहा था. उसी दौरान फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने उसके साइकिल को टक्कर मारी और उसे रौंद दिया. इस घटना में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई.
यूपी में शिक्षक बनाएगा पाकिस्तान का सर्टिफिकेट, डिग्री को किया फेल
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस के न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर पत्थर चलाते हुए जाम लगा दिया. इसके बाद हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस घटनास्थल पर करीब आधे घंटे के बाद पहुंची. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत सभी अरेस्ट
इस मामले में महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपित ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, क्या है आज का मंडी भाव
यूपी में शिक्षक बनाएगा पाकिस्तान का सर्टिफिकेट, डिग्री को किया फेल
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत सभी अरेस्ट
कानपुर की जनसंख्या सिडनी व सिंगापुर के बराबर, लेकिन प्रदूषण का लेवल छह गुना अधिक